पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए थे बितान अधिकारी, अब बांग्लादेशी पत्नी को मिली भारतीय नागरिकता

Edited By Harman Kaur,Updated: 12 May, 2025 02:12 PM

husband lost life in pahalgam attack centre given indian citizenship to wife

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कोलकाता के निवासी बितान अधिकारी की पत्नी सोहिनी रॉय को अब भारत सरकार ने नागरिकता प्रदान कर दी है। गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में यह फैसला लिया।

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कोलकाता के निवासी बितान अधिकारी की पत्नी सोहिनी रॉय को अब भारत सरकार ने नागरिकता प्रदान कर दी है। गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में यह फैसला लिया।

गृह मंत्रालय ने सोहिनी रॉय को नागरिकता प्रदान करने की जानकारी केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने नागरिकता अधिनियम 1955 के तहत सोहिनी के ‘सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन’ को शेयर किया, जिसमें उल्लेख किया गया है कि सोहिनी का जन्म बांग्लादेश के नारायणगंज में हुआ था और वह जनवरी 1997 में भारत आई थीं।

सुकांत मजूमदार ने बताया कि सोहिनी ने अपनी शादी के बाद भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया था, जिसे भारत सरकार ने अब स्वीकृति दे दी है। इस पर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। मजूमदार ने कहा, "भारत सरकार ने सोहिनी को नागरिकता देकर उनकी जिंदगी को एक नई दिशा दी है। पहलगाम में उनके पति बितान बाबू की निर्मम हत्या कर दी गई थी और इस कदम से उनकी पत्नी को एक नई पहचान और सुरक्षा मिली है।"

बितान अधिकारी की हत्या
बता दें कि कोलकाता के पटुली निवासी बितान अधिकारी, जो कि फ्लोरिडा, यूएसए में एक आईटी पेशेवर थे, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का शिकार हो गए। जिससे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। बितान अधिकारी के परिवार के सदस्य अब भी कोलकाता में ही रहते हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है, जो मृतक के माता-पिता और पत्नी के बीच वितरित किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!