'ऑपरेशन सिंदूर पर राजनीतिक सहमति', सर्वदलीय बैठक के बाद बोले किरेन रीजीजू

Edited By Updated: 08 May, 2025 05:30 PM

political consensus on operation sindoor  said kiren rijiju

पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा की गई निर्णायक कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में राजनीतिक दलों ने एक सुर में समर्थन जताया है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने गुरुवार...

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा की गई निर्णायक कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में राजनीतिक दलों ने एक सुर में समर्थन जताया है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने गुरुवार को कहा कि सभी दलों ने राष्ट्रीय सुरक्षा के इस मुद्दे पर सरकार और सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता दिखाई है।

रक्षा मंत्री ने दी ब्रीफिंग
बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नेताओं को चल रहे सैन्य ऑपरेशन की स्थिति से अवगत कराया। हालांकि, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा करने से इनकार किया, यह कहते हुए कि अभियान अब भी जारी है। रीजीजू ने बताया, “विपक्ष के कुछ सवाल थे, लेकिन रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह एक चालू सैन्य कार्रवाई है, इसलिए हर कदम पर अलग से जानकारी देना संभव नहीं है।”

राजनीतिक दलों ने दिखाई एकजुटता
करीब 90 मिनट चली बैठक के बाद रीजीजू ने संवाददाताओं से कहा, “यह बैठक राजनीतिक सहमति और राष्ट्रीय एकता को दर्शाने के लिए बुलाई गई थी। सभी नेताओं ने परिपक्वता का परिचय दिया और देशहित को सर्वोपरि रखते हुए सेना के साथ खड़े नजर आए।” उन्होंने कहा कि सभी दलों ने सीमावर्ती क्षेत्रों और आंतरिक सुरक्षा को लेकर अपनी चिंताएं भी साझा कीं, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।

“हम राष्ट्र निर्माण की राजनीति करते हैं”
बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “हम सिर्फ सरकार बनाने की नहीं, राष्ट्र निर्माण की राजनीति करते हैं।” इस पर सभी दलों ने सहमति जताई और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में सशस्त्र बलों के साहसिक कदम की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। रीजीजू ने कहा, “पूरा देश और सभी राजनीतिक दल आज सेना और सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।”

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!