विजयवाड़ा एयरपोर्ट पर इलेक्ट्रिक पोल से टकराया एयर इंडिया का विमान, बाल-बाल बचे यात्री

Edited By Yaspal,Updated: 20 Feb, 2021 10:40 PM

air india aircraft collides with electric pole at vijayawada airport

विजयवाडा हवाई अड्डे पर शनिवार को ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस' के एक बोइंग विमान के रनवे पर उतरने के समय बिजली के खंभे से टकराने से उसका उसका दाहिना पंख मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। विमान में सवार सभी 64 यात्री सुरक्षित हैं। हवाई अड्डे के अधिकारियों...

नेशनल डेस्कः विजयवाडा हवाई अड्डे पर शनिवार को ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस' के एक बोइंग विमान के रनवे पर उतरने के समय बिजली के खंभे से टकराने से उसका उसका दाहिना पंख मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। विमान में सवार सभी 64 यात्री सुरक्षित हैं। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हवाई अड्डे के निदेशक मधुसूदन राव के अनुसार दुर्घटना उस वक्त हुई जब दोहा से आ रहा यह विमान गनावरम के हवाई अड्डे पर उतरा था। यह तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली तक थी। कुल 64 यात्रियों में से 19 यात्रियों को विजयवाडा में उतरना था, शेष यात्री तिरुचिरापल्ली जा रहे थे।

विमान में यात्रा कर रहीं रेशमा ने कहा कि उतरने के समय थोड़ा का झटका लगने के कारण दहशत फैल गई थी लेकिन बाद में लैंड़िग ठीक हो गई। एक अन्य यात्री काकीनाडा की वरलक्ष्मी ने कहा, ‘‘ भगवान की कृपा से कोई अनहोनी नहीं हुई।

एयरलाइंस के कर्मचारियों ने कहा कि मामूली हादसा था....।'' हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि विमान को विजयवाडा में रोका गया है और अधिकारी आज रात 45 यात्रियों को तिरुचिरापल्ली भेजने के लिए वैकल्पिक प्रबंध कर रहे हैं।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!