दिल्ली में नए साल के पहले दिन वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंची

Edited By Pardeep,Updated: 01 Jan, 2021 11:20 PM

air quality reaches  severe  category on first day of new year in delhi

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए साल के पहले दिन शुक्रवार को वायु गुणवत्ता खराब होकर ''गंभीर'' श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मोबाइल एप्लीकेशन समीर के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 446 दर्ज..

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए साल के पहले दिन शुक्रवार को वायु गुणवत्ता खराब होकर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मोबाइल एप्लीकेशन समीर के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 446 दर्ज किया गया। राजधानी के 38 में से 29 निगरानी स्टेशनों ने एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया। 

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी सफर के अनुसार, "हवा की गुणवत्ता और खराब हुई है और 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है। हवाएं शांत हो गईं और हवा की गति कम होने के कारण हवा में प्रदूषक तत्वों का जमाव हो गया है।" 

उल्लेखनीय है कि 201 और 300 के बीच एक्यूआई को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है, जबकि 500 ​​से ऊपर का एक्यूआई अत्यंत गंभीर श्रेणी में आता है। सफर के अनुसार, "हवा में ‘पीएम' के उच्च स्तर के साथ प्रदूषित कोहरा से ‘स्मॉग' बन रहा है और दृश्यता भी कम हो रही है।" उसने कहा कि यह स्थिति अल्पकालिक है और शनिवार तक हालत में कुछ सुधार होने की संभावना है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!