देश को कमजोर गठबंधन की नहीं, मजबूत सरकार की जरूरत: अजीत डोभाल

Edited By vasudha,Updated: 25 Oct, 2018 06:06 PM

ajit doval says india need strong government

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने केंद्रीय जांच ब्यूरो में मचे घमासान को लेकर सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि हम पर जनता के प्रतिनिधियों का नहीं, उनके बनाए कानूनों का शासन है। हमारे लिए कानून सबसे ऊपर और सबसे महत्‍वपूर्ण है...

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने केंद्रीय जांच ब्यूरो में मचे घमासान को लेकर सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि हम पर जनता के प्रतिनिधियों का नहीं, उनके बनाए कानूनों का शासन है। हमारे लिए कानून सबसे ऊपर और सबसे महत्‍वपूर्ण है। इसके साथ ही डोभाल ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। 
PunjabKesari
कमजोर गठबंधन भारत के लिए नहीं अच्छा  
एनएसए ने सरदार पटेल मेमोरियल में बोलते हुए कहा कि भारत को अगले 10 साल तक मजबूत, स्थायी और निर्णायक सरकार की जरूरत है। कमजोर गठबंधन देश के लिए बेहद नुकसान पहुंचाने वाला होगा। उन्होंने कहा कि 70 के दशक में अर्थव्यवस्था के मामले में भारत चीन से आगे था लेकिन मौजूदा समय 2019 में चीन भारत से बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

PunjabKesari
अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए स्थाई सरकार की जरूरत 
डोभाल ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए हमें एक स्थाई सरकार की जरूरत है। अगर देश में लोकतंत्र कमजोर होता है, तो इससे हमारा देश कमजोर होगा। उन्होंने साथ ही यह बताया कि हम चाहते हैं कि भारतीय प्राइवेट सेक्टर कंपनियों को भी भारतीय रणनीतिक हितों को पूरा करना और बढ़ावा देना चाहिए। सरकारों के पास अपना बहुमत होना आवश्यक होता है जिससे मजबूती से काम किया जा सके। 

PunjabKesari
तेल की बढ़ती कीमतों पर जताई चिंता
डोभाल ने दावा किया कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने चीन की अलीबाबा और अन्य बड़ी कंपनियों का उदाहरण देते हुए कहा कि देखिए चीन सरकार की मदद से अलीबाबा और कई अन्य कंपनियां कितनी आगे निकल गए हैं। उन्होंने तेल की कीमतों की बढ़ोतरी पर कहा कि यह हमारे लिए संकट है लेकिन देश को उसका सामना करना ही पड़ेगा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!