Edited By Rohini Oberoi,Updated: 05 Aug, 2025 02:00 PM

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दरोगा चंद्रदीप निषाद का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें वह एक छत से अपने परिवार के साथ गंगा नदी में छलांग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह कोई साधारण डुबकी नहीं थी बल्कि इसे कई अलग-अलग कैमरों के...
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दरोगा चंद्रदीप निषाद का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें वह एक छत से अपने परिवार के साथ गंगा नदी में छलांग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह कोई साधारण डुबकी नहीं थी बल्कि इसे कई अलग-अलग कैमरों के एंगल से शूट किया गया है।
दरोगा जी का एडवेंचरस अंदाज़
वीडियो में दरोगा चंद्रदीप निषाद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक छत से गंगा में कूदते हुए दिख रहे हैं। वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे यह किसी फ़िल्म का सीन हो। मजेदार बात यह है कि इस पूरे एडवेंचर को टू कैम और थ्री कैम एंगल से फिल्माया गया है। वीडियो में पूरा परिवार मस्ती करते हुए और गंगा में डुबकी लगाते हुए नज़र आ रहा है।
पहले भी वायरल हो चुके हैं वीडियो
यह पहली बार नहीं है जब दरोगा चंद्रदीप निषाद का कोई वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले भी उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुके हैं। उनके इस अनोखे और एडवेंचरस अंदाज़ को देखकर लोग हैरान भी हैं और मुस्कुरा भी रहे हैं। दरोगा जी के ये वीडियो अक्सर लोगों का ध्यान खींचते हैं।