लाल किले पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सेना ने की फुल ड्रेस रिहर्सल

Edited By Ravi Pratap Singh,Updated: 13 Aug, 2019 05:40 PM

army performs full dress rehearsal amid tight security at red fort

लाल किले पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सेना के तीनों अंगों के जवानों ने फुल ड्रेस रिहर्सल की। उच्च अधिकारियों ने बताया कि लाल किले के समूचे परिसर में रिहर्सल के दौरान सेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों ने...

नई दिल्लीः लाल किले पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सेना के तीनों अंगों के जवानों ने फुल ड्रेस रिहर्सल की। उच्च अधिकारियों ने बताया कि लाल किले के समूचे परिसर में रिहर्सल के दौरान सेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों ने मार्च किया तथा स्कूली बच्चों ने रिहर्सल के दौरान अपने कार्यक्रम का प्रदर्शन किया।

PunjabKesari

लाल किले के आस-पास एनएसजी स्नाइपर, स्वात कमांडो और पतंग पकड़ने वालों की तैनाती समेत बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी के बाद स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम यह उनका पहला संबोधन होगा। दिल्ली यातायात पुलिस ने लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम और मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल को देखते हुए समूचे शहर में यातायात की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिये पहले ही दिशा- निर्देश जारी कर दिए थे। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि 15 अगस्त को वायलेट लाइन पर कुछ स्टेशनों पर प्रवेश और निकास पर प्रतिबंध के अलावा अन्य मेट्रो ट्रेन सेवाएं सामान्य रहेंगी।

PunjabKesari

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!