जानिए, दिल्ली की किन सीटों पर कितने फीसदी हुए मतदान

Edited By ,Updated: 08 Feb, 2015 04:28 PM

article

दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों पर इस बार रिकार्डतोड़ मतदान हुआ। इन सभी सीटों पर कुल मतदान 67.14 प्रतिशत रहा जो एक रिकार्ड भी है।

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों पर इस बार रिकार्डतोड़ मतदान हुआ। इन सभी सीटों पर कुल मतदान 67.14 प्रतिशत रहा जो एक रिकार्ड भी है। इस मतदान में 673 प्रत्याशियों की किस्मत ई.वी.एम. मशीन में बंद हो चुकी है। इस आम और दिग्गज नेताओं के किस्मत का फैसला 10 फरवरी को आएगा। फिलहाल आइए जानते हैं कि किन सीटों पर कितने फीसदी हुए मतदान-
 
नरेला-65.72, बादली-63.64, रिठाला-66, बवाना-61.46, मुंडका-62.36, किरारी-65.18, सुल्तानपुर माजरा-67.9, रोहिणी-68.27, सीमापुरी 72.89, रोहतास नगर-69.98, सीलमपुर-71.62, घोंडा-66.38, बाबरपुर-66.11, गोकलपुर-73.46, मुस्तफाबाद 70.44, करावलनगर-69.55, महरौली-62.47 ,छतरपुर-67.24, देवली-67.42, अंबेडकर नगर 69.47, संगम विहार-67.19, कालकाजी-64.68, तुगलकाबाद 65.51, बदरपुर-64.96, सदर बाजार-71.71, चाँदनी चौक-65.36, मटिया महल-69.16, बल्लीमारान-66.76, करोल बाग-67.15, पटेल नगर-67.94, मोतीनगर-69.30, उत्तम नगर-70.86, द्वारका-67.68, मटियाला-66.52, नजफगढ़-68.46, बिजवासन-63.02, पालम-64.73, दिल्ली कैंट-58.47, राजेंद्र नगर-62.54, त्रिलोकपुरी-71.57, कोंडली-69.99, पटपडग़ंज-65.15, लक्ष्मी नगर-66.90, विश्वास नगर-68.75, कृष्णा नगर-71.97, गाँधी नगर-66.61, शाहदरा-69.30, नांगलोई जाट-63.54, मंगोलपुरी-71.78, मादीपुर-70.93, राजौरी गार्डन-72.08, हरिनगर-67.82, तिलक नगर-70.15, जनकपुरी-71.23, विकासपुरी-64.87, बुराड़ी-66.67, तिमारपुर-66.47, आदर्श नगर-66.24, शालीमार बाग-68.36, शकूर बस्ती-71.27, त्रिनगर-70.92, वजीरपुर-68.37, मॉडल टाउन-67.42, नयी दिल्ली-64.28, जंगपुरा-64.14, कस्तूरबा नगर-66.14, मालवीय नगर-66.04, आरके पुरम् 63.74, ग्रेटर कैलाश-66.51, ओखला-60.91.

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!