दिल्ली में ऑटो का सफर अब होगा महंगा, किराया बढ़ोतरी पर केजरीवाल की मुहर

Edited By vasudha,Updated: 24 Jul, 2018 05:34 PM

auto in delhi will be expensive now

दिल्ली वालों पर महंगाई की मार एक बार फिर पड़ने वाली है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में आॅटो किराया बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि केजरीवाल ने ऑटो रिक्शा संगठन से जुड़े कई प्रतिनिधियों ने मुलाकात के बाद यह फैसला लिया...

नेशनल डेस्क: दिल्ली वालों पर महंगाई की मार एक बार फिर पड़ने वाली है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में आॅटो किराया बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि केजरीवाल ने ऑटो रिक्शा संगठन से जुड़े कई प्रतिनिधियों ने मुलाकात के बाद यह फैसला लिया। इसे लेकर दिल्ली सरकार एक कमिटी का गठन करेगी जो नए किराए को लागू करवाने के लिए राज्य ट्रांसपोर्ट प्राधिकरण(एसटीए) की मंजूरी लेगी। 
PunjabKesari
प्रस्तावित किराए के मुताबिक यात्री को पहले एक किलोमीटर का बेस फेयर 25 रुपये देना होगा। उसके बाद प्रति किलोमीटर 10 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा अगर ऑटो वेटिंग में रहता है तो इसका भी 60 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से भुगतान करना होगा। जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी ऑटो संगठन के उपाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय समेत करीब 500 ऑटो चालकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर ऑटो-टैक्सी के किराये में फौरी वृद्धि की मांग की। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित ऑटो किराये में वृद्धि को लागू करने के निर्देश परिवहन विभाग को दे दिए।  विभाग द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद ही किराये में वृद्धि लागू होगी। 

PunjabKesari
बता दें कि 2 मई,2013 को आखिरी बार ऑटो के भाड़े में वृद्धि हुई थी। ऑटो यूनियन पिछले कई वर्ष से किराये में वृद्धि की मांग कर रहे थे लेकिन उनकी मांगों को नजरअंदाज कर दिया गया। दिल्ली में 98,000 रजिस्टर ऑटो रिक्शा हैं और बड़ी संख्या में इनका वोट बैंक हैं साल 2014 और 2015 के चुनाव में दिल्ली में तमाम रिक्शा वालों ने आम आदमी पार्टी के लिए कैंपेन कर पार्टी को समर्थन दिया था जिसे देखते हुए केजरीवाल सरकार ने यह फैसला लिया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!