बंगाल चुनावः बीजेपी का दामन थामेंगे 4 पूर्व TMC नेता, मुकुल रॉय के साथ पहुंचे दिल्ली

Edited By Yaspal,Updated: 30 Jan, 2021 06:23 PM

bengal elections bjp will join 4 former tmc leaders mukul roy arrives in delhi

पूर्व तृणमूल कांग्रेस नेता राजीव बनर्जी, बैशाली डालमिया, प्रबीर घोषाल और रतिन चक्रवती भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि सभी नेता गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद भाजपा में शामिल हो सकते...

नेशनल डेस्कः पूर्व तृणमूल कांग्रेस नेता राजीव बनर्जी, बैशाली डालमिया, प्रबीर घोषाल और रतिन चक्रवती भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि सभी नेता गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद भाजपा में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि अमित शाह 30 जनवरी को दो दिवसीय पश्चिम बंगाल के दौरा था लेकिन दिल्ली में बने मौजूदा हालात को देखते हुए दौरा रद्द कर दिया। घोषाल और डालमिया को हाल ही में तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित किया गया है। 

बनर्जी ने कहा कि उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत हुई है जिन्होंने उन्हें राष्ट्रीय राजधानी बुलाया है। उन्होंने एक बांग्ला समाचार चैनल से कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस से मेरे इस्तीफे के बाद मुझे भाजपा नेतृत्व से फोन आया। अमित शाह जी ने मुझे दिल्ली आने को कहा। अगर मुझे राज्य के विकास के संबंध में आश्वासन मिलता है तो मैं पार्टी में शामिल हो जाऊंगा।'' भाजपा में उनकी संभावित भूमिका के संबंध में पूछे जाने पर बनर्जी ने कहा कि यह पार्टी को तय करना है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जनता के लिए काम करना चाहता हूं। इसलिए मुझे जो जिम्मेदारी दी जाती है, मैं उसे स्वीकार करुंगा।''

भाजपा के एक आला नेता ने कहा कि वे आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं या फिर आज लौट सकते हैं और रविवार को उन्हें डुमुरजुला स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पार्टी में शामिल किया जा सकता है। भाजपा सूत्रों के अनुसार, इन नेताओं को पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार को हावड़ा के डुमुरजुला में प्रस्तावित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में भाजपा में शामिल कराया जाना था। हालांकि दिल्ली में इजराइल के दूतावास के बाहर विस्फोट की घटना के बाद शाह का पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा अंतिम समय में रद्द कर दिया गया। अब कार्यक्रम में शाह की जगह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंचेंगी। घोषाल ने संवाददाताओं से कहा कि वह आज दोपहर बाद दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे और भाजपा में शामिल होंगे।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!