US सीनेट में बिल पेशः हथियारों की आपूर्ति में भारत को प्राथमिकता देगा अमेरिका !

Edited By Tanuja,Updated: 17 Jun, 2019 10:57 AM

bill moved in us senate to bring india on a par with nato allies

अमेरिकी संसद के दो सीनियर सीनेटर्स ने यूएस आर्म्ड कंट्रोल्स एक्सपोर्ट एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव सदन में पेश किया है

न्यूयार्कः अमेरिकी संसद के दो सीनियर सीनेटर्स ने यूएस आर्म्ड कंट्रोल्स एक्सपोर्ट एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव सदन में पेश किया है। इसके तहत भारत को भी नाटो देशों के समान दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। इससे भारत इंटरनैशनल ट्रैफिक इन आर्म्स रेग्युलेशन लिस्ट में अमेरिका के नाटो सहयोगियों की बराबरी पर आ जाएगा और अमरिका  हथियारों की आपूर्ति में भारत को प्राथमिकता देगा।

फिलहाल अमेरिका की इस लिस्ट में इसराईल, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण कोरिया शामिल हैं। इस संशोधन विधेयक को डेमोक्रेट सीनेटर मार्क वॉर्नर और रिपब्लिकन सीनेटर जॉन कॉर्निन ने पेश किया है। इस बिल में फॉरेन मिलिट्री सेल्स के नियमों में बदलाव की बात कही गई है। इस पूरे मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि यदि संसद से इसे मंजूरी मिल जाती है तो यह भारत-अमेरिका के संबंधों में बड़ी प्रगति होगी।

इस संशोधन को मंजूरी मिलने के बाद भारत को अमेरिका से ऑपरेशन जरूरतों के लिए जल्द हथियार और तकनीक की उपलब्धता हो सकेगी। इससे आपूर्ति तेज होगी। अमेरिकी व्यवस्था में दो टेक्नॉलजी कंट्रोल लिस्ट हैं, एक एक्सपोर्ट अडमिनिस्ट्रेशन रेग्युलेशन है, जिसमें सिविल और मिलिट्री यूज के इक्विपमेंट्स आते हैं। दूसरी लिस्ट इंटरनैशनल ट्रैफिक इन आर्म्स रेग्युलेशन की है। पेंटागन के मुख्य रक्षा साझीदारों में शामिल होने पर भारत को अति संवेदनशील सैन्य सामग्री हासिल हो सकेगी।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!