खेतों में काम करते नजर आए BJD विधायक, CM और उपराष्ट्रपति ने की तारीफ

Edited By Yaspal,Updated: 19 Aug, 2020 08:26 PM

bjd mla cm and vice president seen working in fields praised

ओड़िशा के सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के एक विधायक अपने खेत की स्वयं ही जुताई करते हैं और अन्य श्रमिकों के साथ धान की रोपाई करते हैं। नवरंगपुर जिले के डाबूगांव निर्वाचन क्षेत्र के तीन बार के विधायक मनोहर रणधारी वर्षा से कृषि के अनुकूल स्थिति बनने...

भुवनेश्वरः ओड़िशा के सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के एक विधायक अपने खेत की स्वयं ही जुताई करते हैं और अन्य श्रमिकों के साथ धान की रोपाई करते हैं। नवरंगपुर जिले के डाबूगांव निर्वाचन क्षेत्र के तीन बार के विधायक मनोहर रणधारी वर्षा से कृषि के अनुकूल स्थिति बनने के चलते अपने 25 एकड़ खेत पर रोज सात घंटे गुजार रहे हैं। वह अपनी पत्नी के साथ सुबह पांच बजे ही अपने खेत पर काम करने लगते हैं। उनकी पत्नी सरकारी कर्मचारी हैं और दस बजे कार्यालय चली जाती हैं। विधायक पूर्वाह्न तक अपने खेत में काम करते रहते हैं। खेती-बाड़ी के प्रति रणधारी समर्पण की उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खूब प्रशंसा की है।

रणधारी ने कहा, ‘‘ विधायक बनने से पहले से ही मैं खेती कर रहा हूं। मेरे पिताजी पिछले साल गुजर गए, इसलिए मैं इस बार सक्रिय हूं। वैसे मैं सामाजिक सेवा के लिए नेता के रूप में काम करता हूं लेकिन खेती-बाड़ी मेरा पेशा और आय का स्रोत है।'' विधायक ने कहा कि नवरंगपुर जिले में अपने माझीगुडा गांव में वह हर साल दो महीने खेती-बाड़ी का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि केवल खेती-बाड़ी ही कोविड-19 महामारी के दौरान पेट भर सकती हैं। उन्होंने युवाओं से खेती पर ध्यान देने की अपील की। उनका कहना है कि वह धान और मक्के की खेती से हर साल सात लाख रूपए कमा लेते हैं।

रणधारी ने कहा, ‘‘ मैं चाहता हूं कि सरकारी कर्मी से लेकर व्यापारियों तक सभी को कुछ समय खेती में लगाना चाहिए ताकि हम गरीबी हटा पाएं और आत्मनिर्भर बनें।'' वैसे उनका कहना है कि वह प्रचार के भूखे नहीं हैं और उन्हें पता नहीं कि जुताई की उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर कैसे आ गयी। उपराष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘ ओड़िशा के विधायक मनोहर रणधारी साल में दो महीने खेत में काम करते हैं। वह कहते हैं कि युवाओं को खेतीबारी करने से नहीं हिचकना चाहिए।'' पटनायक ने कहा, ‘‘ कृषि के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की मिसाल पेश करके अगुवाई के लिए और खेत में काम करने में गर्व महसूस करने हेतु पार्टी विधायक मनोहर रणधारी की प्रशंसा करता हूं। '' विधायक ने उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और उनकी आशीर्वाद मांगा।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!