जम्मू कश्मीर में भाजपा नेता अब्दुल हमीद की मौत, आतंकियों ने मारी थी गोली

Edited By vasudha,Updated: 10 Aug, 2020 08:50 AM

bjp leader abdul hamid died in jammu and kashmir

आतंकियों के हमले में घायल हुए बड़गाम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष अब्दुल हामिद नजर की इलाज की दौरान मौत हो गई। अज्ञात बंदूकधारियों ने भाजपा नेता पर गोलियां बरसाई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे...

नेशनल डेस्क: आतंकियों के हमले में घायल हुए बड़गाम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष अब्दुल हामिद नजर की इलाज की दौरान मौत हो गई। अज्ञात बंदूकधारियों ने भाजपा नेता पर गोलियां बरसाई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 

 

अब्दुल हामिद मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के रहने वाले थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि बडगाम में भाजपा के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) प्रकोष्ठ प्रमुख अब्दुल हामिद नजर सुबह 05.30 बजे अपने मोहिन्दपोरा स्थित आवास से टहलने के लिए निकले थे। वह कुछ ही दूर आगे बढ़े थे तभी वहां रेलवे पटरी के समीप घात लगाये हमलावरों ने नजदीक से तीन गोलियां उन पर दागी और वहां से भाग निकले। 

 

स्थानीय लोगों ने नजर को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और सोमवार सुबह उनकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। इसी जिले में आतंकवादियों के हमले में एक अन्य सरपंच आरिफ अहमद शाह भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बता दें घाटी में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद बीजेपी नेता आतंकियों क निशाने पर हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!