कोरोना महामारी से लड़ने के लिए BJP सांसद हंस राज हंस ने दान किए 50 लाख रुपए

Edited By shukdev,Updated: 27 Mar, 2020 10:39 PM

bjp mp hans raj hans donated 50 lakh rupees to fight the corona epidemic

वैश्विक महामारी कोविड -19 के प्रकोप के बीच और संकट की इस घड़ी में कई परोपकारी और उद्योगपति कोरोना वायरस से लड़ने वाले योद्धाओं की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। नेक कार्य की इस सूची में शामिल होने वाला नाम है उत्तर-पश्चिम दिल्ली से नवनिर्वाचित भाजपा...

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोविड -19 के प्रकोप के बीच और संकट की इस घड़ी में कई परोपकारी और उद्योगपति कोरोना वायरस से लड़ने वाले योद्धाओं की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। नेक कार्य की इस सूची में शामिल होने वाला नाम है उत्तर-पश्चिम दिल्ली से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद (लोकसभा) हंस राज हंस का। 26 मार्च को नई दिल्ली नगर निगम की आयुक्त वर्षा जोशी को लिखे एक पत्र में हंस राज हंस ने अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपए की राशि का अहम योगदान देने की इच्छा जताई थी। हंसराज ने 25 लाख केंद्र सरकार और 25 लाख पंजाब सरकार को देने की घोषणा की।

PunjabKesari
पत्र में लिखा गया है 'उत्तर पश्चिम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में एनडीएमसी द्वारा चलाए जा रहे डिस्पेंसरियों, एरिया सैनिटाइजेशन और अस्पतालों में मरीजों के लिए आवश्यक बुनियादी ढाँचे के प्रावधान, चिकित्सा उपकरण, दवाओं और उपचार के लिए इस राशि का इस्तेमाल किया जा सकता है। ग़ौरतलब है कि इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है। चीन, इटली और अमेरिका जैसे देश इससे बुरी तरह से प्रभावित हैं। ऐसे में भारत ने कोरोना से लड़ने के लिए पूरी ताक़त झोंक दी है। 

ज्ञात हो कि 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में देशव्यापी 21 दिन के सम्पूर्ण लॉकडाउन का आह्वान किया था। उम्मीद है कि इस पहल से आने वाले समय में भारत में कोविड-19 वायरस के संक्रमण में कमी आएगी और देश इसे हराने के बाद एक सफल योध्दा के रूप में उभरेगा। इन सब के बीच समाज के कई परोपकारी लोग ग़रीब और निम्न वर्गों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। हंस राज जैसे अन्य लोगों की अभी सख़्त ज़रूरत है। इससे कोरोना से लड़ने में मदद होगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!