बोइंग 737 मैक्स बैन: हवाई यात्रियों पर दोहरी मार,किराया 50% तक बढ़ा

Edited By shukdev,Updated: 13 Mar, 2019 06:24 PM

boeing 737 max bain double tragedy with passenger

हवाई यात्रियों की जेब पर इन दिनों भारी मार पड़ रही है। मुंबई-दिल्ली जैसे बड़े शहरों में हवाई किराये में इस साल 50 फीसदी तक का उछाल आया है और अब बोइंग मैक्स-8 विमान बैन होने की वजह से और जोर का झटका लगना तय ...

नई दिल्ली: हवाई यात्रियों की जेब पर इन दिनों भारी मार पड़ रही है। मुंबई-दिल्ली जैसे बड़े शहरों में हवाई किराये में इस साल 50 फीसदी तक का उछाल आया है और अब बोइंग मैक्स-8 विमान बैन होने की वजह से और जोर का झटका लगना तय है। स्पाइसजेट के 13 और जेट एयरवेज के 5 बोइंग 737 मैक्स 8 विमान बैन होने से फ्लाइट की संख्या में और कमी आ गई है। एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए के भारत में बोइंग 737 मैक्स विमानों की उड़ान रोकने के फैसले के बाद 18 विमान जमीन पर आ जाएंगे।

जेट एयरवेज में संकट की वजह से पहले ही देश की चौथे नंबर की एयरलाइन्स ने बहुत सी उड़ानें कम कर दी हैं। जिसकी वजह से दिल्ली-मुंबई के किराए सबसे ज्यादा बढ़े हैं।

इसी तरह दिल्ली-कोलकाता और मुंबई-हैदराबाद के भी किराए करीब 40 परसेंट बढ़े हैं। जाहिर है कि ऐसे समय में बोइंग 737 मैक्स विमानों की उड़ान पर रोक से हवाई किराए और बढ़ने तय हैंं।

बोइंग 737 मैक्स विमानों की उड़ान पर क्यों लगी रोक?
हाल ही में इथियोपियन एयरलाइन्स के एक प्लेन के क्रैश होने के बाद दुनियाभर में बोइंग 737 मैक्स विमानों को लेकर चिंताएं पैदा हो रही है। दरअसल इस हादसे में क्रैश होने वाला प्लेन बोइंग 737 मैक्स 8 था। इस प्लेन क्रैश में 4 भारतीयों सहित सभी 157 लोगों की मौत हो गई। इन लोगों में से 149 यात्री थे, जबकि बाकी 8 क्रू मेंबर थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!