जमीन खरीदने के लिए वाड्रा को लोन देने वाली कंपनी को मिली टैक्स में भारी छूट

Edited By Seema Sharma,Updated: 30 Nov, 2018 04:05 PM

bpsl which gave loan to buy vadra land got relief from tax panel

प्रियंका गांधी के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा की जमीन खरीदने वाली कंपनी ने जिस फर्म से लोन लिया था उसे टैक्स पैनल से बड़े पैमाने पर छूट मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह राहत करीब 500 करोड़ रुपए की आय पर दी गई है।

बीकानेरः प्रियंका गांधी के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा की जमीन खरीदने वाली कंपनी ने जिस फर्म से लोन लिया था उसे टैक्स पैनल से बड़े पैमाने पर छूट मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह राहत करीब 500 करोड़ रुपए की आय पर दी गई है। बीकानेर में विवादित जमीन के सौदों के कई मामलों की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इनकम टैक्स सेटलमेंट कमीशन से भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड (बीपीएसएल) से जुड़ी जानकारी और विवरण मांगा है। वाड्रा की कंपनी ने भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड से ही लोन लिया था। वाड्रा की कंपनी ने लागत से सात गुना ज्यादा दाम पर जमीन खरीदी थी।


PunjabKesari
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दो महीने पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक रहे करनाल सिंह ने आयोग को पत्र लिखकर उस फाइल का ब्यौरा मांगा था जिसमें बीपीएसएल मामले पर विचार-विमर्श किया गया था और उस आदेश को सुरक्षित रख लिया गया था। लेकिन थोड़े समय बाद कहा गयाकि रिकॉर्ड आग लगने की वजह से नष्ट हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2011-12 में बीपीएसएल ने दिल्ली की एलेजेनी फिनलीज प्राइवेट लिमिटेड को 5.64 करोड़ रुपए का कर्ज दिया था और इन पैसों का इस्तेमाल वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी ने बीकानेर में जमीन खरीदने के लिए किया था।


PunjabKesari


आयकर विभाग ने बीपीसीएल के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था और उससे 2004-05 से लेकर 2011-12 तक कंपनी के जिन खातों में 800 करोड़ से ज्यादा की राशि हैं उन्हें जोड़ने को कहा था। रिपोर्ट के मुताबिक सेटलमेंट कमीशन ने उस रकम को घटाकर करीब 317 करोड़ रुपए तक दिखाया और बीपीएसल को करीब 500 करोड़ रुपए तक राहत मिली। इतना ही नहीं कमीशन ने कानूनी कार्रवाई और जुर्माने से भी छूट के आदेश दिए। वहीं सेटलमेंट कमीशन के चेयरमैन अखिलेश प्रसाद का इस मामले में कहना है कि अब इस बात को पांच साल से ज्यादा हो चुके हैं तो मझे ठीक से केस की डिटेल्स याद नहीं है। दूसरी ओर वाड्रा ने कहा कि राजस्थान में हार के डर से भाजपा मेरा नाम घसीट रही है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!