सीमावर्ती रामगढ़ क्षेत्र के गांव कैरांवाली में बिजली की हाईटेंशन तार टूट कर गिरने से एक भैंस की मौत होगई। गनीमत रहा कि वहां से गुजर रहे अन्य लोग हादसे का शिकार होने से बच गए।
साम्बा: सीमावर्ती रामगढ़ क्षेत्र के गांव कैरांवाली में बिजली की हाईटेंशन तार टूट कर गिरने से एक भैंस की मौत होगई। गनीमत रहा कि वहां से गुजर रहे अन्य लोग हादसे का शिकार होने से बच गए। जानकारी के अनुसार स्थानीय किसान हंसराज ने अपनी भैंस को सडक़ किनारे खाली जगह देखकर बांध दिया था। मंगलवार सुबह ऊपर से गुजर रही बिजली की तार अचानक टूटकर नीचे भैंस पर आ गिरी जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही आस-पास लोगों में हडक़ंप मच गया। लोग बिजली करंट से बचने के लिए हादसा स्थल से दूर भाग निकले। काफ ी देर तक बिजली की तार जमीन पर पड़ी रही जिसे बाद में बिजली कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर हटाया।
डीडीसी चुनाव:24 घंटों में आगजनी की दूसरी घटना, अब नंदपुर में एक कार फूंकी और दूसरी को...
NEXT STORY