राहुल गांधी के 1984 सिख कत्लेआम के बयान से भड़के लोग, गुरुद्वारे में सद्बुद्धि के लिए की गई अरदास

Edited By Anil dev,Updated: 29 Aug, 2018 12:08 PM

congress rahul gandhi guru manmohan singh

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा 1984 सिख दंगों में कांग्रेस पार्टी की भूमिका न होने को लेकर दिए गए बयान के विरोध में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं पीड़ित विधवाओं ने राहुल गांधी की सद्बुद्धि के लिए सांकेतिक अरदास की।

नई दिल्ली(ब्यूरो): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा 1984 सिख दंगों में कांग्रेस पार्टी की भूमिका न होने को लेकर दिए गए बयान के विरोध में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं पीड़ित विधवाओं ने राहुल गांधी की सद्बुद्धि के लिए सांकेतिक अरदास की। 

मनमोहन सिंह ने क्यो मांगी थी संसद में माफी
दिल्ली कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, महासचिव मनजिन्दर सिंह सिरसा, अमरजीत सिंह, लोकसभा सदस्य प्रेम सिंह चंदूमाजरा, अवतार सिंह हित, कुलदीप सिंह भोगल, कमेटी सदस्य आत्मा सिंह लुबाणा एवं रणजीत कौर ने इस अवसर पर अपने विचार रखे। कालका ने कहा कि राहुल गांधी ने एक बार फिर सिखों की भावनाओं को भड़काने का काम किया है। कालका ने राहुल गांधी से पूछा कि यदि कांग्रेस ने दंगे नहीं करवाए तो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दंगों के लिए संसद में माफी क्यों मांगी थी? 

राहुल का बयान है सिखो के लिए चेतावनी
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि राहुल गंाधी एक बच्ची के साथ बलात्कार मामले में मोमबत्ती जलाने के लिए आधी रात को इंडिया गेट पहुंच जाते हैं। पर 1984 में हमारी बेटियों तथा बहनों की इज्जत सत्ता के नशे में लूटने वाले कांग्रेसियों को भूल जाते हैं। राहुल का बयान सिखों को चेतावनी है कि यदि हम दोबारा सत्ता में आए तो एक बार फिर 1984 करेंगे।  लोकसभा सदस्य प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि कत्लेआम की जांच के लिए बने सभी आयोग तथा कमेटियों के सामने एक बात जगजाहिर हो गई है कि कत्लेआम में कांग्रेसियों का सीधा हाथ था। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!