...तो क्या राहुल गांधी की जगह इस नेता पर गांधी परिवार लगाने वाला है दांव?

Edited By Anil dev,Updated: 03 Jul, 2019 11:06 AM

congress rahul gandhi sushil kumar shinde mallikarjuna khadghe

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी की मानमनौव्वल के बीच नए अध्यक्ष के लिए चेहरों की तलाश भी तेज हो गई है। सूत्रों की माने तो गांधी परिवार के विश्वासपात्र सुशील कुमार शिंदे का नाम सबसे ऊपर है।

नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी की मानमनौव्वल के बीच नए अध्यक्ष के लिए चेहरों की तलाश भी तेज हो गई है। सूत्रों की माने तो गांधी परिवार के विश्वासपात्र सुशील कुमार शिंदे का नाम सबसे ऊपर है। वैसे मल्लिकार्जुन खडग़े का भी नाम चल रहा है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक शिंदे पर दांव लगाने के पीछे दो अहम कारण माने जा रहे हैं। एक तो शिंदे गांधी परिवार के बेहद करीबी और विश्वासपात्र माने जाते हैं। दूसरा वे दलित समुदाय से आते हैं। पार्टी को लगता है कि इससे दलितों का भरोसा खो चुकी पार्टी को इसका फायदा मिलेगा। शिंदे को उपराष्ट्रपति पद पर भी पार्टी चुनाव लड़ा चुकी है, हालांकि वह एनडीए प्रत्याशी से हार गए थे। इसके बाद केंद्र में उन्हें ऊर्जा मंत्री बनाया और बाद में गृहमंत्री जैसे अहम विभाग की भी जिम्मेदारी दी थी। 

PunjabKesari

कुछ मीडिया रिपोर्ट पर भरोसा करें तो यूपीए चेयरपरसन सोनिया गांधी ने शिंदे से इस बारे में बात की है। पार्टी के दूसरे प्रमुख दलित चेहरा मल्लिकार्जुन खडग़े का भी नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चर्चा में है। सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने शिंदे और खडग़े के नाम पर तब विचार शुरू किया, जब एके एंटनी ने स्वास्थ्य कारणों से केसी वेणुगोपाल ने अपनी अन्य दायित्वों की व्यस्तता बताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का ऑफर ठुकरा दिया। अब भी पार्टी का एक बड़ा धड़ा है जो किसी भी तरह से राहुल गांधी को अपने पद पर बने रहने के लिए मनाने की कोशिशों में लगा है। इसके लिए अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा पदाधिकारी इस्तीफा दे चुके हैं और इस्तीफे अभी आ रहे हैं। बीते रोज कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह, मध्य प्रदेश के कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल, राजस्थान के अशोक गहलोत और पुडूचेरी के वी. नारायणसामी ने भी राहुल गांधी से मिलकर उन्हें मनाने की कोशिश की।

PunjabKesari

खबर यह भी है कि इस मुलाकात के दौरान ही मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों ने अपना पद छोडऩे की भी पेशकश की थी। लेकिन राहुल हैं कि मानने को तैयार नहीं। इधर, अपने फैसले पर अड़े राहुल गांधी एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी पार्टी और संगठन संबंधी कोई निर्णय नहीं ले रहे हैं। पार्टी के भीतर एक अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। जबकि अगले कुछ महीनों में चार प्रमुख राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसकी तैयारी और रणनीति पर काम होना है। साथ ही यूपी की 12 विधानसभाओं पर उपचुनाव होने हैं, जिनके लिए पार्टी का प्रत्याशी तय करने के साथ ही चुनाव की बाकी सभी तैयारियां करनी है। 

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!