कांग्रेस ने दूर-दराज के इलाकों में जाकर ली लोगों की सुध

Edited By Monika Jamwal,Updated: 15 Feb, 2021 07:26 PM

congress reached far flung areas of samba

जनसंपर्क अभियान के तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद मिश्रा ने साम्बा के दूर-दराज के इलाकों का दौरा किया।

साम्बा : जनसंपर्क अभियान के तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद मिश्रा ने साम्बा के दूर-दराज के इलाकों का दौरा किया। मिश्रा आज पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा साम्बा के पहाड़ी गांव समोठा में आयोजित एक बैठक में लोगों से मिले और उनकी समस्यायों से रूबरू हुए। बैठकों में स्थानीय लोगों ने कांग्रेस नेता मिश्रा को अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि गांव समोठा एक बेहद पिछड़ा हुआ गांव है और यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने कहा कि गांव में सबसे ज्यादा दिक्कत पक्के मार्ग की है और यदि गांव के लिए पक्का रास्ता बन जाए तो इनकी परेशानियों कम हो सकती हैं।

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर बारिश हो जाए तो सडक़ न होने की वजह से बच्चे स्कूल तक नहीं जा सकते हैं। कई बार तो बच्चों की परीक्षाएं तक नहीं हो पाती है, जिसको लेकर यह लोग परेशान है व इनमें सरकार के प्रति भारी रोष है। कांग्रेस नेता मिश्रा ने कहा पार्टी इन समस्याओं को उचित मंच पर उभारेगी और हल कराने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि दावों के विपरीत साम्बा के पहाड़ी इलाके विकास से कोसों दूर हंै और लोगों को बुनियादी सुविधाएं तक प्राप्त नहीं हैं।

 

मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों के हक में आवाज बुलंद करती है। गैस और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ ही उन्होंने महंगाई पर मोदी सरकार की आलोचना की और कहा कि सरकार केवल पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को डीसी तक पहुंचाकर उनका समाधान किया जाएगा। बैठक में सरपंच सरदार सिंह, परसराम, पूर्व सरपंच रणजीत नीटू, बीडीसी वाईस चेयरमैन सुरिंदर अत्री एससी राज्य समन्वयक आदि भी शामिल थे।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!