कांग्रेस के कर्नाटक ATM के मुख्य प्रबंधक हैं कुमारस्वामी : BJP

Edited By shukdev,Updated: 28 May, 2018 06:17 PM

congress s chief manager of atm is kumaraswamy bjp

भाजपा ने सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह राज्य में कांग्रेस के एटीएम के ‘मुख्य प्रबंधक (सीएम)’ हैं और गांधी परिवार के चरणों में दंडवत हैं। भाजपा का यह हमला जद (एस) नेता के उस बयान के बाद आया है जिसमें...

नई दिल्ली: भाजपा ने सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह राज्य में कांग्रेस के एटीएम के ‘मुख्य प्रबंधक (सीएम)’ हैं और गांधी परिवार के चरणों में दंडवत हैं। भाजपा का यह हमला जद (एस) नेता के उस बयान के बाद आया है जिसमें रविवार को उन्होंने कहा था कि वह कांग्रेस की दया पर निर्भर हैं न कि कर्नाटक की जनता पर क्योंकि उन्हें पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। हाल में हुए विधानसभा चुनावों में जद (एस) तीसरे स्थान पर रही थी।

जनादेश का अपमान कर रहे हैं जेडीएस, कांग्रेस: संबित पात्रा
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने  बताया , ‘इससे दुखद कुछ नहीं हो सकता। यह देश के लोकतांत्रिक ताने - बाने को पूरी तरह कमतर करना है और एक तरह से भारतीय लोकतंत्र का अपमान है।’ उन्होंने कहा कि दक्षिण राज्य में यह हालत लोकप्रिय जनादेश का कांग्रेस - जद (एस) द्वारा मखौल बनाए जाने का नतीजा है। भाजपा कर्नाटक की 222 सीटों पर हुए विधानसभा चुनावों में 104 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के तौर पर सामने आई थी लेकिन पूर्ण बहुमत नहीं मिला था।
PunjabKesari
दक्षिणी राज्य की सरकार जनपथ से चलाई जाएगी
इसके बाद कांग्रेस और जद (एस) ने हाथ मिला लिया था और राज्य में गठबंधन सरकार बनाई। पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लिए कर्नाटक एक एटीम था। इसके लिए उसे कुमारस्वामी के रूप में एक मुख्य प्रबंधक मिल गया है। दक्षिणी राज्य की सरकार जनपथ से चलाई जाएगी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा , ‘कांग्रेस को कर्नाटक में अपने एटीएम के लिए एक नया प्रबंधक मिल गया है। उनके (कुमारस्वामी) के बयान के बाद हम यह कह सकते हैं। लोग पूछ रहे हैं कि उनका मुख्यमंत्री कौन है।’
PunjabKesari
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए पूरा देश परिवार है जबकि कांग्रेस के लिए पार्टी का ‘ प्रथम परिवार ’ ही देश है। पात्रा ने कहा , ‘कुमारस्वामी एक परिवार के चरणों में दंडवत हैं।’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!