मोदी और केजरीवाल की लड़ाई में पीछे छूटी दिलवालों की दिल्ली, जनता चाहती है बदलाव- कांग्रेस

Edited By Yaspal,Updated: 06 Jan, 2020 07:06 PM

congress said people want to change in delhi

दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा के साथ ही कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी आपसी लड़ाई में दिलवालों के इस शहर को विकास की दौड़ में पीछे छोड़ दिया

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा के साथ ही कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी आपसी लड़ाई में दिलवालों के इस शहर को विकास की दौड़ में पीछे छोड़ दिया, लेकिन इस बार जनता बदलाव के लिए वोट करेगी तथा भाजपा एवं आम आदमी पार्टी को खारिज करेगी।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दोनों पार्टियों ने पांच साल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में बर्बाद कर दिए। मोदी जी और केजरीवाल जी की लड़ाई में दिल वालों की दिल्ली विकास में पीछे छूट गई।'' केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली की परिवहन व्यवस्था खत्म हो गई है। पांच साल में एक भी डीटीसी बस नहीं खरीदी गई। आप एक कंसलटेंट के कहने पर मुस्करा रहे हैं, लेकिन लोगों के चेहरों पर मुस्कराहट नहीं है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली बदलाव चाहती है। यहां के विकास का एक ही रास्ता है और वो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस है।''

मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे के सवाल पर सुरजेवाला ने कहा, ‘‘जहां निवर्तमान मुख्यमंत्री होता है वहां हम चेहरे के साथ जाते हैं, लेकिन सत्ता में नहीं होते वहां सामूहिक नेतृत्व के साथ जाते हैं।'' दिल्ली कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख कीर्ति आजाद ने कहा, ‘‘यह चुनाव हम पूरी ताकत से लड़ने जा रहे हैं। भाजपा और आप दोनों ने दिल्ली को धोखा दिया है। लोग विकास चाहते हैं और हम जनता को बताएंगे कि सिर्फ कांग्रेस ही दिल्ली का विकास कर सकती है।''

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिये मतदान 8 फरवरी को और मतगणना 11 फरवरी को होगी । मुख्य चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी।''

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!