देशवासियों से PM मोदी की अपील-5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीया जलाएं

Edited By Yaspal,Updated: 03 Apr, 2020 09:23 AM

corona crisis pm will address the country again at 9 am today

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह देश को एक वीडियो संदेश देंगे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा है कि कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ वीडियो संदेश साझा करूंगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देश...

नई दिल्लीः   देश पर मंडरा रहे कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को वीडियो संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय आप सभी की सामूहिकता चरितार्थ होती नजर आ रही है, आज देश के करोड़ों लोग घरों में हैं। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान देशव्यापी लॉकडाउन को आज नौ दिन हो रहे हैं। इस दौरान आप सभी ने जिस प्रकार अनुशासन और सेवा भाव दोनों का परिचय दिया है वो अभूतपूर्व है। शासन प्रशासन और जनता ने इस स्थिति को अच्छे ढंग से संभालने का पूरा प्रयास किया है। 

पीएम मोदी का संदेश 

  • इस कोरोना संकट से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है,उसे समाप्त करके हमें उजाले और निश्चितता की तरफ बढ़ना है।
  • इस अंधकारमय कोरोना संकट को पराजित करने के लिए, हमें प्रकाश के तेज को चारो दिशाओं में फैलाना है।
  • इस Sunday 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर, कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है।
  • इस 5 अप्रैल को हमें, 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। 

PunjabKesari

हम अकेले नहीं हैं

  • उस प्रकाश में,उस रोशनी में,उस उजाले में,हम अपने मन में ये संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं, कोई भी अकेला नहीं है।
  • इस आयोजन के समय किसी को भी, कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है।
  •  रास्तों में, गलियों या मोहल्लों में नहीं जाना है, अपने घर के दरवाज़े,बालकनी से ही इसे करना है।
  • Social Distancing की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है।
  • Social Distancing को किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है। कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है। 

PunjabKesari
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!