कोरोना वायरस से भारत में अब 7 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 300 के पार

Edited By Seema Sharma,Updated: 22 Mar, 2020 04:09 PM

corona virus kills 7 in india

देश में कोरोना वायरस (Covid-19) से अब तक सात लोगों की मौत हो गई है। गुजरात के सूरत में 69 साल के बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई है। मृतक मरीज को किडनी संबंधी समस्या थी। भारत में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी 300 के पार चला गया है। बता दें कि इससे...

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस (Covid-19) से अब तक सात लोगों की मौत हो गई है। गुजरात के सूरत में 69 साल के बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई है। मृतक मरीज को किडनी संबंधी समस्या थी। भारत में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी 300 के पार चला गया है। बता दें कि इससे पहले पटना के एम्स में कोरोना वायरस से पीड़ित एक शख्स की मौत हो गई है। बिहार में कोरोना वायरस का यह पहला मामला है। पटना में जिस शख्स की मौत हुई है वो कतर से आया था। रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स की मौत शनिवार सुबह हुई थी। जांच रिपोर्ट में ये शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मरने वाले शख्स की उम्र 38 साल है। वहीं आज ही मुंबई में भी कोरोना वायरस से एक शख्स की मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या दो हो गई है।

राज्य भारतीय मरीज विदेशी मरीज ठीक हुए मौत
आंध्र प्रदेश 3 0 0 0
छत्तीसगढ़ 1 0 0 0
दिल्ली 26 1 0 1
गुजरात 14 0 0 1
हरियाणा 3 14 0 0
हिमाचल प्रदेश 2 0 0 0
कर्नाटक 20 0 2 1
केरल 45 7 3 0
मध्य प्रदेश 4 0 0 0
महाराष्ट्र 60 3 0 2
ओडिशा 2 0 0 0
पुड्डुचेरी 1 0 0 0
पंजाब 13 0 0 1
राजस्थान 22 2 3 0
तमिलनाडु 4 2 1 0
तेलंगाना 22 11 1 0
चंडीगढ़ 5 0 0 0
जम्मू-कश्मीर 4 0 0 0
लद्दाख 13 0 0 0
उत्तर प्रदेश 24 1 9 0
बिहार 0 0 0 1
उत्तराखंड 3 0 0 0
पश्चिम बंगाल 4 0 0 0
कुल 296 41 24 7

PunjabKesari

जनता कर्फ्यू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'जनता कर्फ्यू' की अपील करने के बाद आज देश में एक अभूतपूर्व बंद है। लोग अपनी मर्जी से घरों पर है और कोरोना के खिलाफ एकजुट हैं। आज सार्वजनिक परिवहन सेवा निलंबित कर दी गई है और आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानों के अलावा अन्य सभी बाजार और दुकानें बंद हैं। मुख्यमंत्रियों और अन्य नेताओं ने पार्टी लाइनों से ऊपर उठते हुए लोगों से सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह किया। लोगों से आज अपने घरों में अपने परिवार के साथ रहने की अपील की गई है और देशभर में इस जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है। 

PunjabKesari

राजस्थान में 31 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाऊन
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में 22 से 31 मार्च तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूरी तरह लॉकडाऊन करने के निर्देश दिए हैं। गहलोत गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर कोरोना वायरस की संक्रमण की स्थिति को लेकर समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस लॉकडाऊन के तहत राज्य के सभी राजकीय एवं निजी कार्यालय, मॉल्स, दुकानें, कारखाने, एवं सार्वजनिक परिवहन बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लोगों का घरों में रहना बेहद जरूरी है। संकट के इस दौर में सरकार राज्य की जनता के साथ खड़ी है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!