मध्य प्रदेश में कमजोर पड़ गई है कोरोना की दूसरी लहर, 8 जिलों में सामने नहीं आया एक भी नया केस

Edited By Hitesh,Updated: 11 Jun, 2021 03:29 PM

corona virus second wave fresh cases death toll in bhopal

कोरोना की दूसरी लहर मध्य प्रदेश में अब कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश के आठ जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। इसके अलावा पिछले 24 घंचों में प्रदेश में 52 में...

नेशनल डेस्क: कोरोना की दूसरी लहर मध्य प्रदेश में अब कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश के आठ जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है, वहीं पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 52 में से 35 जिलों में कोरोना के कारण एक भी मौत नहीं हुई है। हालांकि राजधानी भोपाल और इंदौर में अभी भी 100 से ज्यादा नए मामलों सामने आए हैं। इन दोनों ही राज्यों में अभी एक हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं।

आपको बता दें फिलहाल अलीराजपुर में 24 घंटों के दौरान कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और न ही किसी की मौत हुई है, वहीं भोपाल में 107 और इंदौर में 129 मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश में कोरोना के कुल 420 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान पूरे मध्य प्रदेश में 34 लोगों की मौत हुई है, वहीं 1132 लोग कोरोना को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ भी हुए हैं। अभी मध्य प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 6325 बताई जा रही है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!