पार्षद ने सुनी समस्या, कूड़े के ढेर हटाकर भूमि को करवाया समतल

Edited By Monika Jamwal,Updated: 14 Nov, 2018 08:04 PM

corporator solve the problem of people at kathua

नगर परिषद के प्रधान पद का चुनाव जीतने के बाद नरेश शर्मा ने लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं के समाधान को लेकर ताबड़तोड़ प्रयास नरेश शर्मा ने जारी रखे हुए हैँ।

कठुआ  : नगर परिषद के प्रधान पद का चुनाव जीतने के बाद नरेश शर्मा ने लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं के समाधान को लेकर ताबड़तोड़ प्रयास नरेश शर्मा ने जारी रखे हुए हैँ। इसी क्रम में पारलीवंड फुट ब्रिज के पास कूड़े कचरे के ढेरों को साफ करवाते हुए वहा भूमि को भी समतल करवाया है। नगर परिषद की जे.सी.बी की मदद से नरेश शर्मा ने उक्त स्थान से कचरा उठाने के साथ साथ भूमि को भी समतल करवा दिया। नरेश शर्मा ने कहा कि  डेंगू के मामले भी सामने आ रहे हैं जबकि यहां कूडे कचरे के ढेर से बीमारियों का खतरा है। उन्होंने कहा कि कूड़ा आदि उठाने के साथ ही भूमि को समतल करवाया है। इससे एक तो कचरा हट गया और दूसरा जो लोग गाडिय़ों को यहां सडक़ों पर लगाते थे, वे इस स्थान पर गाडिय़ों को खड़ा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आटो स्टैंड के चालक भी अपने वाहनों को यहां खड़ा कर सकते हैं इससे सडक़ पर वाहनों का लोड भी कम होगा। उन्होंने कहा कि विकास को लेकर वे अपने प्रयासों को जारी रखे हुए हैं और भविष्य में भी जारी रखेंगे। आपको बता दें कि इस स्थान पर इससे पहले कूड़े के ढेर रहते थे। कई बार तो कूड़े के ढेर मवेशियों द्वारा सडक़ों तक ला दिए जाते थे। समस्या का समाधान अब होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। 
 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!