'देश ने दस वर्षों में जो हासिल किया, वह आजादी के 60 वर्षों में नहीं हुआ', पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना

Edited By rajesh kumar,Updated: 07 Apr, 2024 01:35 PM

country achieved ten years not achieved 60 years independence pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने नवादा में एक जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश ने पिछले दस वर्षों में जो हासिल किया है वह आजादी के 60 वर्षों में नहीं किया सका।

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने नवादा में एक जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश ने पिछले दस वर्षों में जो हासिल किया है वह आजादी के 60 वर्षों में नहीं किया सका। 

'देश से गरीबी मिटाने आया हूं'
बिहार के नवादा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की सरकार देश के लिए साहसिक कदम उठा रही है। पीएम ने कहा, "मैं यहां देश से गरीबी मिटाने के लिए आया हूं। मैं 2014 से पहले देश की स्थिति को नहीं भूल सकता। ज्यादातर देशवासी कच्चे घरों में रहने को मजबूर थे या बेघर थे। गरीबों के लिए कोई गैस कनेक्शन उपलब्ध नहीं था। बिचौलियों को फायदा होता था। गरीबों को दिए गए राशन से... मैं गरीबी से बच गया हूं, यह गरीब का बेटा, गरीबों का 'सेवक' है।'' उन्होंने कहा, ''हमने 10 साल में जो हासिल किया, वह आजादी के 60 साल में नहीं हो सका।"
PunjabKesari
भारत का समय आ गया, हमें यह अवसर नहीं खोना चाहिए
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद राज्य में अपनी दूसरी चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य अपने तीसरे कार्यकाल में राज्य के गांवों में 3 करोड़ 'लखपति दीदी' बनाना है। पीएम ने कहा, "...मैंने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि यह सही समय है। भारत का समय आ गया है। हमें यह अवसर नहीं खोना चाहिए और इसलिए 2024 का यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। पिछले 10 वर्षों में, बिहार के लोगों ने देश हित में लिए गए कई बड़े फैसलों को देखा है। आज भारत और बिहार में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है, आज बिहार में आधुनिक एक्सप्रेसवे बन रहे हैं, रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण हो रहा है, वंदे भारत जैसी ट्रेनें चल रही हैं बढ़ रहे हैं।”

राज्य में तेजी से विकास हो रहा- नीतीश कुमार
उनके साथ मंच साझा करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में तेजी से विकास हो रहा है। कुमार ने कहा, "बिहार में विकास तेज गति से हो रहा है। 2005 से पहले बिहार की स्थिति क्या थी? आप शाम के बाद अपने घर से बाहर नहीं निकल सकते थे। आज आप स्वतंत्र रूप से घूम सकते हैं...पति और पत्नी (लालू यादव और राबड़ी देवी) ) 15 साल तक शासन किया लेकिन कोई काम नहीं हुआ।''
PunjabKesari
भाजपा ने पार्टी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सी.पी. के बेटे विवेक ठाकुर को नवादा लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है। इससे पहले 4 अप्रैल को मोदी ने जमुई निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली के माध्यम से बिहार में एनडीए के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की थी। पहले चरण में 19 अप्रैल को नवादा, गया, औरंगाबाद और जमुई लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। 
PunjabKesari
भाजपा 17 सीटों पर लड़ रही चुनाव
लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए की सीट-बंटवारे की व्यवस्था के अनुसार, भाजपा 17 सीटों पर और उसकी सहयोगी जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) राज्य में पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) एक-एक सीट से चुनाव लड़ेंगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!