जम्मू कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस साल सीमापार गोलीबारी में 300 फीसद बढ़ोतरी

Edited By Pardeep,Updated: 24 May, 2018 10:23 PM

cross border crossing this year at 300 increase on jammu international border

जम्मू कश्मीर में इस साल अब तक भारत - पाक सीमा पर सीमा पार से गोलीबारी की घटनाओं में 300 फीसद से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है जिसकी वजह से पिछले पांच सालों में इस साल बीएसएफ के हताहतों का आंकड़ा सबसे ज्यादा है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस...

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में इस साल अब तक भारत - पाक सीमा पर सीमा पार से गोलीबारी की घटनाओं में 300 फीसद से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है जिसकी वजह से पिछले पांच सालों में इस साल बीएसएफ के हताहतों का आंकड़ा सबसे ज्यादा है। 

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक बिना उकसावे के गोलीबारी की 300 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं , जिनमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पांच जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी जबकि जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात 34 जवान गोलीबारी में जख्मी हो गए।

पिछले साल इस सीमा पर बिना उकसावे की गोलीबारी की कुल 111 घटनाएं सामने आई थीं जबकि वर्ष 2016 में 204, 2015 में 350 और 2014 में 127 मामले सामने आए थे। पिछले साल पाकिस्तानी स्नाइपरों द्वारा की गई गोलीबारी से सीमा पर तैनात दो जवानों की मौत हुई थी जबकि सात अन्य घायल हुए थे। 2016 में ऐसी घटनाओं में तीन बीएसएफ जवान मारे गए थे जबकि 10 अन्य घायल हुए थे।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!