प्यार बांट रहें जवान: कश्मीरी बच्चों के साथ CRPF ऑफिसर ने खेला क्रिकेट

Edited By Seema Sharma,Updated: 13 Aug, 2019 04:42 PM

crpf officer played cricket with kashmiri children

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद राज्य में शांति का माहौल कायम है। सोमवार को भी राज्य में बकरीद शांति से मनी। फिलहाल राज्य में धारा 144 लागू है। वहीं जहां विपक्षी दल राज्य में कर्फ्यू को लेकर और NSA अजीत डोभाल

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद राज्य में शांति का माहौल कायम है। सोमवार को भी राज्य में बकरीद शांति से मनी। फिलहाल राज्य में धारा 144 लागू है। वहीं जहां विपक्षी दल राज्य में कर्फ्यू को लेकर और NSA अजीत डोभाल के राज्य दौरे पर सवाल खड़े कर रहे हैं , इसी बीच राज्य में प्यार और सौहार्द की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जो यह दिखाती हैं कि जम्मू-कश्मीर में अन और शांति कायम हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें एक CRPF ऑफिसर कश्मीरी बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं और उनको इसके गुर सिखा रहे हैं।

 

वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि घाटी में अब सब बदल रहा है। इस वीडियो को दिल्ली भाजपा प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी शेयर किया है। लोगों ने लिखा कि कोई कितनी भी अफवाह और नफरत फैला ले लेकिन सच नहीं छिप सकता और सच यह कि कश्मीर में प्यार बंट रहा है। यूजर्स ने लिखा यह वीडियो नफरत फैलाने वालों के चेहरे पर बड़ा तमाचा है। वीडियो में दिख रहा है कि CRPF ऑफिसर बच्चों के साथ बड़े मस्त होकर क्रिकेट खेल रहे हैं और बच्चे भी उनके साथ पूरी तरह से घुले-मिले हैं। वहीं खेलने के बाद जवान बच्चों के लिए एक दुकान से खाने-पीने का सामान भी उनको लाकर देते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!