आगरा में लगातार बढ़ रहा डेंगू का खतरा, 3 बच्चों समेत 11 मरीज मिले

Edited By Rahul Rana,Updated: 10 Nov, 2024 10:27 AM

danger of dengue is increasing continuously in agra

आगरा में मच्छरों के काटने से डेंगू का खतरा लगातार बढ़ रहा है। बीते 10 दिन में डेंगू के 35 और मलेरिया के दो मरीज मिल चुके हैं। बता दें कि शनिवार को 3 बच्चों समेत डेंगू के 11 मरीज मिले हैं। इनमें से दो की हालत खराब मिलने पर उनका अस्पताल में इलाज किया...

नेशनल डेस्क। आगरा में मच्छरों के काटने से डेंगू का खतरा लगातार बढ़ रहा है। बीते 10 दिन में डेंगू के 35 और मलेरिया के दो मरीज मिल चुके हैं। बता दें कि शनिवार को 3 बच्चों समेत डेंगू के 11 मरीज मिले हैं। इनमें से दो की हालत खराब मिलने पर उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

बता दें कि अब डेंगू के 133 मरीज, मलेरिया के 33 और चिकनगुपिया के 3 मरीज हो गए हैं। वहीं सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि ताजगंज में 22 साल के युवक, बरौली अहीर में 20 साल का युवक, खंदौली में दो साल का बच्चा, बाग मुजफ्फर नगर में 36 साल का युवक, अकोला में 4 साल का बालक, धनौली में 6 साल का बालक, शमसाबाद रोड निवासी 15 साल का किशोर, रामबाग में 42 साल की महिला, सेंट जोंस चर्च के पास 23 साल का युवक, राजामंडी में 21 साल का युवक और लाजपतकुंज में 45 साल का व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें से दो को तेज बुखार और शरीर में दर्द बंद नहीं होने पर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

बरतें ये सावधानियां

सबसे पहले तो मच्छरों को फैलने से रोकें। खुले में पानी जमा न होनें दें। पानी की टंकी को बंद रखें। घर के अंदर और बाहर सभी जगहों पर हफ्ते में एक बार मच्छरनाशक रसायन का छिड़काव जरूर करें। मच्छरों के काटने से खुद को बचाएं। इस मौसम में डॉक्टर पूरी बांह की शर्ट, बूट, मोजे और फुल पैंट पहनने की सलाह देते हैं। 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!