दिल्ली चुनावः केजरीवाल का टोकन नंबर 45, नामांकन के लिए कर रहे हैं इंतजार

Edited By Anil dev,Updated: 21 Jan, 2020 03:50 PM

delhi elections arvind kejriwal bjp

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अपना नामांकन करेंगे। केजरीवाल का टोकन नंबर 45 है और वह नामांकन के लिए इंतजार कर रहे हैं। सोमवार को केजरीवाल अपने रोड शो के कारण हुई देरी की वजह से नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर पाए...

नई दिल्ली:  आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अपना नामांकन करेंगे। केजरीवाल का टोकन नंबर 45 है और वह नामांकन के लिए इंतजार कर रहे हैं। सोमवार को केजरीवाल अपने रोड शो के कारण हुई देरी की वजह से नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर पाए थे।  नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि भी 21 जनवरी (मंगलवार) है। 

PunjabKesari


केजरीवाल के नामांकन के दौरान हंगामा
वहीं अरविंद केजरीवाल के नामांकन पत्र भरने के दौरान मंगलवार को बड़ी संख्या में वहां पर्चा दाखिल करने आये उम्मीदवारों ने हंगामा किया। जामनगर हाउस स्थित नयी दिल्ली विधानसभा सीट के निर्वाचन अधिकारी कार्यालय परिसर में आज बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की भीड़ जुटी थी। भीड़ को देखते हुए नामांकन के लिए टोकन वितरित किये गये थे। दोपहर करीब 12 बजे श्री केजरीवाल अपने माता-पिता, पत्नी सुनीता केजरीवाल और पुत्री हर्षिता केजरीवाल के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने आये। उन्हें पहले कार्यालय के अंदर जाने दिया गया। इसके बाद वहां एकत्र बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने निर्वाचन कार्यालय के समक्ष नारेबाजी शुरू कर दी। उनका आरोप था कि श्री केजरीवाल आम आदमी का ढोंग रचते हैं जबकि कोई वीआईपी सुविधा लेने से पीछे नहीं रहते। इन उम्मीदवारों ने कहा कि वे पहले से कतार में खड़े थे जबकि उनसे बाद में आये श्री केजरीवाल को कार्यालय के अंदर जाने दिया गया। चुनाव लड़ने वाले सभी लोग समान हैं और यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इन प्रत्याशियों में कई बुजुर्ग भी हैं। 


PunjabKesari


मेरा मकसद है-भ्रष्टाचार हराना, उन सबका है मुझे हराना: केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मेरा मकसद है-भ्रष्टाचार हराना और दिल्ली को आगे ले जाना । केजरीवाल ने आज नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले यह बात कही। वह निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में समय से नहीं पहुंचने के कारण कल पर्चा नहीं भर सके थे। उन्होंने कहा, ‘‘एक तरफ-भाजपा,जेडीयू, एलजेपी, जेजेपी, कांग्रेस , आरजेडी .. दूसरी तरफ-स्कूल, अस्पताल, पानी, बिजली, फ्री महिला यात्रा, दिल्ली की जनता।'' मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मेरा मकसद है-भ्रष्टाचार हराना और दिल्ली को आगे ले जाना, उनका सबका मकसद है-मुझे हराना।'' दिल्ली विधानसभा के आठ फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है। भाजपा और कांग्रेस ने सोमवार-मंगलवार की रात को नयी दिल्ली से अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। भाजपा ने केजरीवाल के मुकाबले अपने युवा नेता भारतीय युवा जनता मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव और कांग्रेस ने युवा नेता रमेश सब्बरवाल को उम्मीदवार बनाया है ।केजरीवाल पिछले विधानसभा चुनाव में भी नयी दिल्ली सीट से विजयी हुए थे। 

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!