क्रिकेट मैच के कारण कल देर रात तक चलेगी दिल्ली मेट्रो

Edited By Punjab Kesari,Updated: 31 Oct, 2017 03:11 PM

delhi metro  t20 cricket match  feroz shah kotla ground

मेट्रो रेल कल देर रात तक अतिरिक्त फेरे लगायेगी। एक नवंबर को होने वाले टी20 क्रिकेट मैच को देखने जाने वालों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने कल दिल्ली में फिरोजशाह कोटला मैदान में दिन...

नई दिल्ली:  मेट्रो रेल कल देर रात तक अतिरिक्त फेरे लगायेगी। एक नवंबर को होने वाले टी20 क्रिकेट मैच को देखने जाने वालों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने कल दिल्ली में फिरोजशाह कोटला मैदान में दिन रात के इस मैच को देखते हुए क्रिकेट प्रेमियों की सहूलियत के लिए रात 11 बजे के बाद भी मेट्रो के अतिरिक्त फेरे लगाने का फैसला किया है। 

डीएमआरसी की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक फिरोज शाह कोटला मैदान के नजदीकी मेट्रो स्टेशनों आईटीओ, दिल्ली गेट, मंडी हाउस, प्रगति मैदान और चांदनी चौक पर यात्रियों की अधिकता की संभावना को देखते हुए इन स्टेशनों से देर रात तक मेट्रो रेल अतिरिक्त फेरे लगाएगी।   इसके लिये लाइन एक पर दिलशाद गार्डन से आखिरी मेट्रो रात सवा ग्यारह बजे के बजाय रात 12 बजकर पांच मिनट पर चलेगी। जबकि रिठाला से रात 11 बजकर 31 मिनट के बजाय आखिरी मेट्रो रात 12 बजकर 10 मिनट पर छूटेगी। 

लाइन दो पर समयपुर बादली से अंतिम मेट्रो रात सवा बारह बजे छूटेगी। वहीं लाइन तीन और चार पर नोएडा सिटी सेंटर से रात 11 बजकर 55 मिनट पर , वैशाली से 11 बजकर 50 मिनट और द्वारका सेक्टर 21 से 11 बजकर 05 मिनट पर आखिरी मेट्रो चलेगी।   लाइन पांच पर मुंडका से कीॢतनगर के लिये रात सवा बारह बजे और इंद्रलोक के लिये रात 12 बजकर 05 मिनट पर आखिरी मेट्रो चलेगी। जबकि कीर्तिनगर से 12 बजकर 50 मिनट पर और इंद्रलोक से 12 बजकर 45 मिनट पर आखिरी मेट्रो चलेगी। 

वहीं लाइन छह पर कश्मीरी गेट से रात 12 बजकर 10 मिनट और एस्कॉर्ट मुजेसर से रात सवा ग्यारह बजे आखिरी मेट्रो रेल चलेगी। मेट्रो प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह सेवा सिर्फ एक नवंबर के लिये प्रभावी रहेगी।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!