दिल्ली में प्रदूषण का स्तर नीचे गिरकर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा, लोग हुए परेशान

Edited By Anil dev,Updated: 03 Jan, 2019 11:05 AM

delhi pollution noida iimt

तेज हवा और बारिश नहीं होने की वजह से दिल्ली-एनसीआर के वातावरण में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा हुआ है। प्रदूषण का स्तर बढऩे से लोगों की परेशानियां बढ़ी हुई हैं। केंद्र से लेकर राज्य सरकारों के प्रयास भी विफल हो रहे हैं।

नई दिल्ली(नवोदय टाइम्स): तेज हवा और बारिश नहीं होने की वजह से दिल्ली-एनसीआर के वातावरण में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा हुआ है। प्रदूषण का स्तर बढऩे से लोगों की परेशानियां बढ़ी हुई हैं। केंद्र से लेकर राज्य सरकारों के प्रयास भी विफल हो रहे हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) स्तर 430 रहा, जो कि ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। पड़ोसी शहर गाजियाबाद का स्तर 455, फरीदाबाद का स्तर 411, नोएडा का स्तर 412, ग्रेटर नोएडा का स्तर 438 व गुरुग्राम का स्तर 458 रहा। यहां भी हालात खतरनाक स्थिति में है। बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में अति सूक्ष्म प्रदूषक कण पीएम 2.5 का स्तर 291 रहा, जबकि पीएम 10 का स्तर 465 दर्ज किया गया।

PunjabKesari

परिस्थितियों बेहद प्रतिकूल रहने की आशंका
भारतीय ऊष्ण देशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईएमटी) ने बताया कि बुधवार तक प्रदूषण के बिखराव के लिए मौसमी परिस्थितियों बेहद प्रतिकूल रहने की आशंका है। विशेषज्ञों के मुताबिक यदि वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ की श्रेणी में पहुंच जाती है, तो स्वस्थ लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत होती है। केंद्र द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान प्रणाली (सफर) ने दिल्ली वासियों को सलाह दी है कि धूल से बचाव वाले सामान्य मास्क पर ज्यादा भरोसा नहीं करें। लोगों से टहलने समेत बाहर अन्य गतिविधियों से बचने और मकान की खिड़कियां बंद रखने, लकड़ी आदि नहीं जलाने, यहां तक कि मोमबत्ती और अगरबत्ती जलाने से भी मना किया है। नाक, कान व गले के विशेषज्ञ डॉक्टर स्मित वाढेर ने सलाह दी है कि दिल्ली के मौसम में घर से बाहर निकलने वालों को एन-95 या पी-100 मास्क पहनना चाहिए। दिल्ली जैसे शहरों में आबादी का अधिकांश हिस्सा ओजोन और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड जैसी प्रदूषक गैसों के कारण एलर्जी जनित खांसी से परेशान होता रहता है। गले में जलन और खुजली हफ्तों से महीनों तक बनी रह सकती है।

PunjabKesari

तापमान में बढ़ोतरी से घटी दिल्ली की ठिठुरन
राजधानी के तापमान में कुछ बढ़ोतरी हुई है, जिससे ठिठुरन में थोड़ी राहत महसूस हुई। बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम पारा 6.5 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि नए साल के पहले दिन तेज धूप निकली थी, जिससे नए साल का जश्न मनाने वालों के लिए मौसम अच्छा रहा। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है। मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटों में हल्की धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है। विभाग के मुताबिक शाम को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। 

PunjabKesari

दिसम्बर में दो मौकों पर देखी गई काफी हल्की बारिश
वीरवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 23 और 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इस मौसम में दिल्ली-एनसीआर से सर्दियों की बारिश लगभग अनुपस्थित रही। हालांकि, दिसम्बर में दो मौकों पर काफी हल्की बारिश देखी गई, लेकिन इसका मौसम पर कोई प्रभाव नहीं देखा गया। मौसमविदों की माने तो सप्ताह के आखिर में कुछ बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटों के दौरान पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश दर्ज की गई। जनवरी का महीना बारिश का होता है और यह दिसम्बर की तुलना में बारिश की मात्रा दो गुना कर देता है। प्रदूषकों के कारण अधिक कोहरा भी वातावरण में छा जाता है। दृश्यता के संदर्भ में जनवरी सबसे कठोर महीना है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!