3.8 डिग्री हुआ दिल्ली का तापमान, कड़ाके की ठंड में होगा इस बार न्यू इयर सेलिब्रेशन

Edited By Seema Sharma,Updated: 26 Dec, 2018 09:59 AM

delhi temperature may fall by up to 3 degrees

राष्ट्रीय राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस सीजन का यह दूसरा न्यूनतम तापमान कहा जा रहा है। इससे पहले भी दिल्ली का तापमान 3.7 डिग्री तक पहुंच गया था।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस सीजन का यह दूसरा न्यूनतम तापमान कहा जा रहा है। इससे पहले भी दिल्ली का तापमान 3.7 डिग्री तक पहुंच गया था। मौसम विभाग ने 31 दिसंबर तक का आउटलुक जारी कर दिया है जिसके मुताबिक इस साल पिछले 10 सालों का सबसे ठंडा न्यू इयर सेलिब्रेशन होने वाला है। हालांकि आज दिल्ली धुंध कम होने के कारण दृश्यता भी सामान्य जिसके कारण फ्लाइट्स अपने समय पर ही उड़ानें भर रही हैं। बता दें कि इससे पहले 2012 में 31 दिसंबर को तापमान 4 डिग्री तक गया था। मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री नीचे है। दिल्ली इस बार ठंड और प्रदूषण दोनों की मार झेल रही है।
PunjabKesari
प्रदूषण से बेहाल दिल्ली
तेज हवाएं चलने के कारण वायु गुणवत्ता में हल्का-सा सुधार हुआ। दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी से सुधर कर बेहद खराब कैटेगरी में आ गई है। राजधानी में गंभीर वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार 'जरूरत पड़ने पर' ऑड-ईवन (सम-विषम) योजना लागू करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर घटाने के लिये कई कदम उठा रही है।
PunjabKesari
शहर में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंचने के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकार (ईपीसीए) ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के छह औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियों और निर्माण कार्य पर बुधवार तक रोक लगा दी थी। केजरीवाल ने कहा कि जब भी ऑड-ईवन (योजना) की जरूरत होगी हम निश्चित तौर पर इसे लागू करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम सबको प्रदूषण कम करने में भूमिका निभानी होगी। दिल्ली सरकार कई कदम उठा रही है। हमने बड़े पैमाने पर पौधा लगाने का अभियान चलाया है। सरकार शीघ्र 3000 बस खरीदेगी। हमने, मेट्रो के बड़े चरण को मंजूरी दी है, हम अपनी तरफ से सभी तरह के प्रयास कर रहे हैं।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!