Breaking




क्या आप जातने हैं फ्लाइट में कौन सा पेट्रोल डलता है और कितनी होती है कीमत?

Edited By Mehak,Updated: 13 Jun, 2025 03:00 PM

do you know which type of petrol is used in flights and what is its price

अगर आपके पास कार या बाइक है, तो आप उसके माइलेज और पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों का जरूर ध्यान रखते होंगे। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आसमान में उड़ने वाली फ्लाइट का भी कोई माइलेज होता है? और उसमें जो फ्यूल डलता है, उसकी कीमत कितनी होती है? अगर नहीं,...

नेशनल डेस्क : अगर आपके पास कार या बाइक है, तो आप उसके माइलेज और पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों का जरूर ध्यान रखते होंगे। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आसमान में उड़ने वाली फ्लाइट का भी कोई माइलेज होता है? और उसमें जो फ्यूल डलता है, उसकी कीमत कितनी होती है?

अगर नहीं, तो चलिए आपको बताते हैं फ्लाइट फ्यूल से जुड़ी जरूरी और दिलचस्प जानकारी।

फ्लाइट में कौन सा फ्यूल डलता है?

विमानों और हेलीकॉप्टरों जैसे जेट इंजनों वाले वाहनों में जेट फ्यूल इस्तेमाल होता है। इसे एविएशन केरोसिन भी कहा जाता है और यह QAV (Quick Aviation Fuel) नाम से भी जाना जाता है। यह फ्यूल एक विशेष प्रकार का डिस्टिल्ड लिक्विड होता है, जो पेट्रोलियम से बनाया जाता है। जेट फ्यूल पूरी तरह से ज्वलनशील होता है और यह खासतौर पर हवाई परिवहन के लिए डिज़ाइन किया गया है।

एविएशन केरोसिन की कीमत कितनी होती है?

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतें जगह के अनुसार अलग-अलग होती हैं। मार्च 2023 के आंकड़ों के मुताबिक:

  • दिल्ली में ATF की कीमत: ₹1,07,750 प्रति किलोलीटर
  • मुंबई में: ₹1,06,695 प्रति किलोलीटर
  • कोलकाता में: ₹1,15,091 प्रति किलोलीटर

चूंकि 1 किलोलीटर में 1000 लीटर होते हैं, तो दिल्ली में एविएशन फ्यूल की कीमत लगभग ₹107 प्रति लीटर बैठती है। इससे पता चलता है कि आम पेट्रोल के मुकाबले एविएशन फ्यूल की कीमत में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है, हालांकि खपत और उपयोग अलग हैं।

फ्लाइट का माइलेज क्या होता है?

अब बात करते हैं सबसे दिलचस्प सवाल की – फ्लाइट का माइलेज कितना होता है?

कार या बाइक की तरह फ्लाइट का माइलेज किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से नहीं गिना जाता। इसकी गणना अलग तरीके से की जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक:

एक फ्लाइट की औसत ग्राउंड स्पीड लगभग 900 किलोमीटर प्रति घंटा होती है। इस स्पीड पर उड़ते हुए एक घंटे में लगभग 2400 लीटर फ्यूल खर्च होता है। यानी, एक घंटे में फ्लाइट लगभग 900 किलोमीटर उड़ती है। इस हिसाब से, हर 1 किलोमीटर पर फ्लाइट लगभग 2.6 लीटर फ्यूल खर्च करती है। या यूं कहें कि हर 384 मीटर पर 1 लीटर फ्यूल जलता है।

इससे साफ है कि फ्लाइट का फ्यूल खर्च आम वाहनों की तुलना में कहीं ज्यादा होता है, लेकिन यह ज़रूरी भी है क्योंकि यह हजारों किलोमीटर की लंबी दूरी तय करती है।

नतीजा क्या निकलता है?

फ्लाइट्स में एविएशन केरोसिन जैसा स्पेशल फ्यूल इस्तेमाल होता है, जिसकी कीमत पेट्रोल जैसी ही होती है, लेकिन खपत काफी ज्यादा होती है। फ्लाइट का माइलेज पारंपरिक वाहनों से तुलना नहीं की जा सकती, क्योंकि इसकी रफ्तार, दूरी और भार सब कुछ अलग पैमाने पर होता है।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!