Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 07 Jul, 2025 10:35 AM

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला कस्बे से एक ऐसी सच्ची और भावनात्मक घटना सामने आई है जो श्रद्धा और आस्था की मिसाल बन गई है। यहां के एक व्यापारी परिवार ने जब अपनी वर्षों पुरानी मन्नत पूरी होते देखी तो उन्होंने अपने आराध्य ठाकुर श्री सांवलिया...
नेशनल डेस्क: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला कस्बे से एक ऐसी सच्ची और भावनात्मक घटना सामने आई है जो श्रद्धा और आस्था की मिसाल बन गई है। यहां के एक व्यापारी परिवार ने जब अपनी वर्षों पुरानी मन्नत पूरी होते देखी तो उन्होंने अपने आराध्य ठाकुर श्री सांवलिया सेठ के दरबार में ऐसी भेंट चढ़ाई कि देखने वाले हैरान रह गए। व्यापारी का बेटा काफी समय से पेट्रोल पंप खोलना चाहता था। उसने इसके लिए आवेदन भी किया लेकिन लगातार अड़चनों और बाधाओं का सामना करना पड़ रहा था। थक-हारकर परिवार ने श्री सांवलिया सेठ के दरबार में आकर मन्नत मांगी कि यदि यह सपना पूरा हो गया तो वे भगवान को चांदी का पेट्रोल पंप और छप्पन भोग अर्पित करेंगे।
कुछ ही समय में उनका यह सपना सच हो गया। बेटे को "सांवरिया फिलिंग स्टेशन" नाम से बड़ी सादड़ी क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने की स्वीकृति मिल गई और उसका विधिवत शुभारंभ भी कर दिया गया। इसके बाद परिवार ने अपनी वचनबद्धता निभाते हुए नाचते गाते और डीजे की धुनों पर झूमते हुए नगर भ्रमण करते हुए ठाकुर जी के मंदिर में प्रवेश किया।
उन्होंने चांदी से बने पेट्रोल पंप की प्रतिकृति और छप्पन भोग ठाकुर श्री सांवलिया सेठ को अर्पित किए। इस दौरान मंदिर परिसर भक्तों की भीड़ से भर गया और पूरा पंडाल "सांवलिया सेठ की जय" के नारों से गूंज उठा।
लोगों ने इस अनोखी श्रद्धा को मोबाइल कैमरों में कैद किया और सोशल मीडिया पर भी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। कई लोग इसे श्रद्धा की असली परिभाषा बता रहे हैं तो कई इसे चमत्कारिक मानकर ठाकुरजी की महिमा का गुणगान कर रहे हैं।