फिर 'जहरीली' हुई दिल्ली की हवा, लोगों को घर से बाहर न रहने की सलाह

Edited By Yaspal,Updated: 14 Jun, 2018 12:42 PM

due to a dust storm from western india misty fog in delhi

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता आज तीसरे दिन भी खतरनाक स्तर पर है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगले 3-4 दिन तक धूल भरी आंधी चल सकती है तथा लोगों को लंबे समय तक घर से बाहर न रहने की सलाह दी गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि पश्चिमी...

नई दिल्लीः दिल्ली में हवा की गुणवत्ता आज तीसरे दिन भी खतरनाक स्तर पर है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगले 3-4 दिन तक धूल भरी आंधी चल सकती है तथा लोगों को लंबे समय तक घर से बाहर न रहने की सलाह दी गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि पश्चिमी भारत खासतौर से राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने के कारण हवा की गुणवत्ता एकदम खराब हो गई है। हवा में मोटे कणों की मात्रा बढ़ गई है।
PunjabKesari
इन आकड़ों से जानिए हवा की गुणवत्ता का स्तर

  • दिल्ली-एनसीआर में पीएम 10 (10 मिलीमीटर से कम मोटाई वाले कणों की मौजूदगी) का स्तर 796 और केवल दिल्ली में 830 है जिससे हवा में घुटन-सी हो गई है।
  • सीपीसीबी के अनुसार , दिल्ली में कई स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 के निशान से पार है। पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में आज सुबह पीएम 10 का स्तर 929 और पीएम 2.5 का स्तर 301 मापा गया।            
  • गौरतलब है कि 0 से 50 के बीच के वायु गुणवत्ता सूचकांक को ‘अच्छा’ माना जाता है , 51-100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘ खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘खतरनाक’ माना जाता है। क्षेत्र में चल रही हवा से धूल के कण लगातार वायु में फैल रहे हैं।

PunjabKesari
सरकार ने जारी की एडवाइजरी

  • मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। 
  • धूल से भरी हवाओं ने बुधवार से दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा में घुटन पैदा कर रखी है।  
  • पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि अगले तीन दिन तक धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है। उसने निर्माण एजेंसियों, नगर निगमों और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति को पानी का छिड़काव सुनिश्चित करने के लिए अलर्ट किया है।

PunjabKesari
हवा में घुले खतरनाक सूक्ष्म कण
सीपीसीबी ने कहा कि इस बार गर्मियों में प्रदूषण पिछले साल से काफी अलग है। नवंबर में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर बढ़ गया था जिससे स्थानीय निवासियों का सांस लेना दूभर हो गया था। बहरहाल, इस बार प्रदूषण का स्तर बढ़ने के पीछे हवा में मोटे कणों की मात्रा बढ़ना वजह है। इस बार हवा में घुले खतरनाक सूक्ष्म कण पीएम 2.5 का स्तर उतना अधिक नहीं है जितना पिछले साल नवंबर में था। ये कण इतने सूक्ष्म होते हैं कि फेफड़ों में घुसकर उस पर असर डाल सकते हैं। सीपीसीबी के सदस्य सचिव सुधाकर ने कहा कि प्रदूषण के कारण सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। हमने निर्माण कंपनियों की बैठक भी बुलाई है और अगर हालात इतने बदतर रहे तो हम निर्माण गतिविधियां रोक देंगे।

PunjabKesari
दिल्ली में चल सकती है तेज रफ्तार
वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली में आज 25-35 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह के वक्त भी धूल भरी हवाएं चल रही थीं। हालांकि इसका तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ा और न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया है कि राष्ट्रीय राजधानी में आज 25-35 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं सकती हैं।      

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!