EC की 'आप' को फटकार- अपनी हार का ठीकरा EVM पर न फोड़ें

Edited By ,Updated: 02 Apr, 2017 06:45 PM

ec said to aap do not rush your defeat on evm

चुनाव आयोग ने पंजाब विधानसभा चुनाव में ईवीएम से छेड़छाड़ के आम आदमी पार्टी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने पंजाब विधानसभा चुनाव में ईवीएम से छेड़छाड़ के आम आदमी पार्टी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया ने आप के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि आयोग मशीन की टेंपर प्रूफ फंक्शनिंग से पूरी तरह संतुष्ट है। वोटिंग मशीन से किसी तरह की छेड़छाड़ संभव नहीं है। चुनाव आयोग ने आप को लताड़ लगाते हुए कहा कि पार्टी द्वारा पंजाब चुनाव में खराब प्रदर्शन के लिए ईवीएम में कथित गड़बड़ी को जिम्मेदार ठहराना बहुत गलत हरकत है। इसकी जगह आपकी पार्टी को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि वह राज्य विधानसभा चुनाव में आपकी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन क्यों नहीं कर पाई।


गौरतलब है कि बीती फरवरी और मार्च में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में मिली करारी हार के बाद बीएसपी चीफ मायावती ने भाजपा पर ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इसके बाद आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी उनके आरोपों का समर्थन करते हुए पंजाब चुनावों में इसी तरह का आरोप लगाया। मायावती का आरोप था कि ईवीएम में कोई भी बटन दबाने पर वोट भाजपा को ही जा रहा था। एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी मांग की कि अगर आरोप लगाए गए हैं तो इनकी जांच होनी चाहिए। वहीं, मध्य प्रदेश के भिंड उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने भी आयोग पर ऐसे ही गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदेश की मुख्य चुनाव अधिकारी सलीना सिंह को बर्खास्त तक करने की मांग कर डाली।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!