धरती के करीब पहुंचा खतरनाक ग्रह, हो सकती है खत्म!

Edited By ,Updated: 18 Oct, 2015 02:55 PM

end of the world may be in december

इस साल दिसंबर के महीने में धरती नष्ट हो सकती है। ‘बिफोरइट्सन्यूज’ ने इस बात की भविष्यवाणी की है।

नई दिल्ली: इस साल दिसंबर के महीने में धरती नष्ट हो सकती है। ‘बिफोरइट्सन्यूज’ ने इस बात की भविष्यवाणी की है। इस भविष्यवाणी की मानें तो इस साल अंत तक भीषण खगोलीय घटना घट सकती है जिसकी वजह से धरती नष्ट हो सकती है। इस ग्रुप ने अपनी वेबसाइट पर इस बात की जानकारी भी अपडेट कर दी है। इसके अलावा इंटरनेट पर ढेरों ऐसे वीडियो पोस्ट किए जा चुके हैं जो इस घटना की जानकारी दे रहे हैं।

बिफोरइट्सन्यूज के मुताबिक, धरती की ओर एक आवारा ग्रह बहुत ही तेज गति से बढ़ रहा है, जोकि धरती के बहुत नजदीक आ चुका है। यह दिसंबर तक इससे टकरा सकता है। इस ग्रह को अभी तक निबिरू, दी डिस्ट्रॉयर, वॉर्मवुड, दी फ्राइटनर, दी टेरीबल कॉमेट, हरकोल्बस आदि नामों से पुकारा जा रहा है। खगोलविदों का अनुमान है कि यदि निबिरू ग्रह धरती से टकराता है तो यह बहुत ही भीषण होगा। इस ग्रह के धरती से टकराने पर करोड़ों परमाणु बमों जितनी ऊर्जा पैदा होगी जिससे समस्त जीव नष्ट हो जाएंगें।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!