भारत की संसद में गूंजा ब्रिटेन के नस्लवाद का मुद्दा, विदेश मंत्री जयशंकर बोले-UK में बढ़ रहा रेसिज्म

Edited By Seema Sharma,Updated: 15 Mar, 2021 01:03 PM

external affairs minister jaishankar said  increasing racism in the uk

किसान आंदोलन पर ब्रिटिश संसद में काफी लंबी बहस हुई थी अब भारत ने इस पर कड़ा जवाब दिया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को राज्यसभा में ब्रिटेन की संसदीय समिति को जवाब देते हुए राज्यसभा में ब्रिटेन में बढ़ रहे नस्लवाद के मुद्दे को उठाया। एस...

नेशनल डेस्क: किसान आंदोलन पर ब्रिटिश संसद में काफी लंबी बहस हुई थी अब भारत ने इस पर कड़ा जवाब दिया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को राज्यसभा में ब्रिटेन की संसदीय समिति को जवाब देते हुए राज्यसभा में ब्रिटेन में बढ़ रहे नस्लवाद के मुद्दे को उठाया। एस जयशंकर ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम ब्रिटेन में बढ़ रहे नस्लवाद के मुद्दे को सही स्थान पर भी उठाएंगे। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में बीते दिनों एक भारतीय छात्रा को विरोध के कारण इस्तीफा देना पड़ा था और अब यूनाइटेड किंगडम में नस्लभेद से जुड़े ऐसे ही मामलों की गूंज अब भारत के सदन में भी सुनाई दी।

 

विदेश मंत्री ने कहा कि हम महात्मा गांधी के देश के लोग हैं, ऐसे में नस्लवाद के मुद्दे पर हम अपनी आंखें नहीं मूंद सकते। खासकर ऐसे देश में जहां भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा हो। एस जयशंकर ने कहा कि ब्रिटेन के साथ हमारे अच्छे रिश्ते हैं लेकिन नस्लवाद का कोई मामला सामने आता है तो हम यह मुद्दा उठाएंगे। बता दें कि इससे पहले ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में बीते दिनों रश्मि सामंत स्टूडेंट यूनियन की प्रेसिडेंट चुनी गई थीं लेकिन  कुछ पुराने सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने के बाद उनको निशाने पर लिया गया था, जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!