बजट भाषण पर आज जवाब देंगीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (पढ़ें 10 जुलाई की खास खबरें)

Edited By Yaspal,Updated: 10 Jul, 2019 05:41 AM

finance minister nirmala sitharaman will answer on the budget speech

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में बजट पर हुई चर्चा का जवाब देंगी। बता दें कि सीतारमण ने पांच जुलाई को मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश किया था। वहीं, भाजपा ने इसके लिए सभी लोकसभा सांसदों...

नई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में बजट पर हुई चर्चा का जवाब देंगी। बता दें कि सीतारमण ने पांच जुलाई को मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश किया था। वहीं, भाजपा ने इसके लिए सभी लोकसभा सांसदों को व्हिप जारी कर सदन में मौजूद रहने को कहा है।
PunjabKesari
आज हो सकती है कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की बैठक
राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अब पार्टी में इस बात की कशमकश चल रही है कि पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा। जानकारी के मुताबिक इस सवाल को हल करने के लिए कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आज हो सकती है।
PunjabKesari
राहुल गांधी अमेठी दौरे पर
लोकसभा चुनाव में अमेठी संसदीय सीट पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से हारने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अपनी पहली यात्रा पर यहां आएंगे। केरल प्रान्त के वायनाड सीट से मौजूदा सांसद गांधी 15 साल तक अमेठी संसदीय सीट से सांसद रहे। अमेठी संसदीय सीट से इस वर्ष हुये लोकसभा चुनाव में हार मिलने के बाद पहली बार वे एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को यहां आयेंगे।
PunjabKesari
आज राज्यपाल से मुलाकात करेंगे बीजेपी नेता
कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच बीजेपी नेता अरविंद लिंबावली ने कहा है कि पार्टी का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार आज कर्नाटक के राज्यपाल से मुलाकात करेगा। अरविंद लिंबावली ने बताया कि इस मामले पर हम राज्यपाल के त्वरित हस्तक्षेप की मांग करेंगे। इसके अलावा भाजपा नेता विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन भी करेंगे।
PunjabKesari
आज बजट पेश करेंगे अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज विधानसभा में राज्य का बजट पेश करेंगे। प्रदेश के व्यापारियों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि फिलहाल बाजार मंदी के दौर से गुजर रहा है और औद्योगिक निवेश थमा हुआ है। व्यापारी उम्मीद कर रहे हैं कि इस बजट में मुख्यमंत्री प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए रोडमैप पेश करेंगे।
PunjabKesari
आज फिर पूरा किया जाएगा सेमीफाइनल मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्वकप का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को लगातार बारिश के कारण निलंबित हो गया और अब इसे आज पूरा किया जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले सेमीफाइनल में उस समय बारिश से बाधा पड़ी जब न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन बनाए थे।
PunjabKesari 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!