सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद जलाए पटाखे, दर्ज हुई पहली FIR

Edited By Yaspal,Updated: 03 Nov, 2018 06:50 PM

firecrackers despite the supreme court order filed the first fir

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हैदराबाद की चंद्रयानगुट्टा विधानसभा सीट से ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहेदुल मुस्लिमीन के शीर्ष नेता अकबरुद्दीन ओवैसी का मुकाबला करने...

नेशनल डेस्कः सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिवाली पर दो घंटे पटाखे जलाने का फैसला सुनाया है। राजधानी में कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने पर पहली बार एक परिवार पर एफआईआर दर्ज हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में यह बात साफ कही थी कि दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ ग्रीन पटाखे जलाए जाएंगे और वो भी दिवाली वाले दिन रात 8 बजे से 10 बजे के बीच। इसके बावजूद दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर इस आदेश का उल्लंघन होता देखा जा रहा है।

PunjabKesari

इसी मामले में पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके के एक परिवार पर पड़ोसी की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में धारा 188 के तहत शिकायत दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता उसी मकान में किराएदार है, जिसमें आरोपी उसके ऊपर वाले फ्लोर पर रहता है। जब आरोपी का बेटा पटाखे जला रहा था, तो शिकायतकर्ता ने इसका विरोध किया।

PunjabKesari

उसने बच्चों को समझाया कि पटाखे जलाने से प्रदूषण होता है। ये भी बताया कि वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। लेकिन वो नहीं माने। शाम को बच्चों के पापा ने भी ऑफिस से आकर पटाखे जलाने शुरू कर दिए। इस पर शिकायतकर्ता और उसके बीच में तीखी बहस हो गई। आरोपी ने बहस के बाद उसके दरवाजे पर ही पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए तो शिकायतकर्ता ने पुलिस को फोनकर सूचना दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!