चार महिला कैडिटों का प्रतिष्ठित रक्षा अकैडमियों के लिए हुया चयन

Edited By Archna Sethi,Updated: 05 Jun, 2025 07:03 PM

four women cadets selected for prestigious defense academies

चार महिला कैडिटों का प्रतिष्ठित रक्षा अकैडमियों के लिए हुया चयन


चंडीगढ़, 5 जून (अर्चना सेठी) पंजाब की लड़कियों को और सशक्त और समर्थ बनाने के लिए किये जा रहे यत्नों के अंतर्गत माई भागो आर्म्ड फोर्सिज़ प्रैपरेटरी इंस्टीट्यूट फार गर्लज़, एस. ए. एस. नगर (मोहाली) की चार कैडिट रक्षा सेवाओं सम्बन्धी प्रतिष्ठित प्री-कमीशन प्रशिक्षण अकैडमियों के लिए चुनी गयीं हैं। चुनी गईं यह कैडिट नैशनल डिफेंस अकैडमी ( एनडीए), एयर फोर्स अकैडमी, इंडियन नेवल अकैडमी और ऑफिसर्ज़ ट्रेनिंग अकैडमी में ज्वांइन करेंगी।

पंजाब के रोज़गार सृजन, हुनर विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि नैनसी, जो नेशनल डिफेंस अकैडमी में ज्वांइन करने जा रही है, पंजाब के एक जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती सवरनजीत कौर निझ्झर की बेटी है। निशा, जो इंडियन नेवल अकैडमी में ज्वांइन करने जा रही है, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के सीनियर सहायक श्री दिनेश चंद्र की बेटी है। चेन्नई में आफिसर्ज प्रशिक्षण अकैडमी में ज्वांइन करने जा रही कैडिट दीक्षा पठानकोट निवासी कारोबारी श्री पवन कुमार की बेटी है। इसी तरह एयर फोर्स अकैडमी की फ्लाइंग ब्रांच के लिए चुनी गई हरसिमरत कौर ब्यास से भारतीय फ़ौज के पूर्व सूबेदार रविन्दरजीत सिंह की बेटी है।

इन चुनी गई महिला कैडिटों को बधाई देते हुये श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि इन कैडिटों की शानदार प्राप्ति पंजाब की अन्य बेटियों को भी रक्षा सेवाओं में कमिशनड अफ़सर के तौर पर कॅरियर बनाने के लिए प्रेरित करेगी।

देश की सेवा करने की इच्छा रखने वाली लड़कियों के लिए मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने साल 2023 में माई भागो एएफपीआइ में लड़कियों के लिए एनडीए प्रैपरेटरी विंग शुरू किया था। उन्होंने कहा कि यह संस्था निःसंदेह पंजाब का मान है।

इन चार महिला कैडिटों के प्री-कमीशन प्रशिक्षण अकैडमियों के लिए चुने जाने पर खुशी प्रकट करते हुये माई भागो आर्म्ड फोर्सिज़ प्रैपरेटरी इंस्टीट्यूट के डायरैक्टर, मेजर जनरल जसबीर सिंह संधू, ए. वी. एस. एम. (सेवामुक्त) ने कहा कि इससे पंजाब की अन्य बेटियों को रक्षा सेवाओं में कमिशनड अफ़सर बनाने सम्बन्धी किये जा रहे उनके यत्नों को बल मिलेगा। उन्होंने लेडी कैडिटों के सुनहरी भविष्य की कामना करते हुये विश्वास प्रकट किया कि वे अपने प्रशिक्षण और भविष्य की भूमिकाओं में पंजाब और देश का नाम रौशन करेंगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!