दिल्ली सरकार की मुफ्त कोचिंग योजना के तहत 25 बच्चों ने JEE और NEET परीक्षा पास की

Edited By shukdev,Updated: 29 Jul, 2019 09:14 PM

free coaching scheme of delhi gov 25 children passed jee and neet exam

दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार की योजना के तहत मुफ्त कोचिंग पाने वाले वंचित तबके के 35 छात्रों ने इस साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा...

नई दिल्ली: दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार की योजना के तहत मुफ्त कोचिंग पाने वाले वंचित तबके के 35 छात्रों ने इस साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) पास की है। गौतम ने कहा कि इनमें से चार छात्र आईआईटी दिल्ली, नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी संस्थान, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (दिल्ली) और आईआईटी बीएचयू जैसे नामचीन तकनीकी संस्थानों में दाखिला लेने में सफल रहे। 

मंत्री के अनुसार ये छात्र बेहद कम कमाई वाले परिवारों तथा अनुसूचित जातियों से संबंध रखते हैं और निजी कोचिंग संस्थानों की फीस नहीं दे सकते। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार उन्हें दाखिला दिलाने के लिए वित्तीय मदद दे रही थी। जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत 107 छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग दी गई जिनमें से 13 छात्रों ने जेईई-मेन और 22 छात्रों ने नीट की परीक्षा पास की। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!