ऑफ द रिकॉर्डः  मुफ्त खाने का वायदा 8 करोड़ से, मई-जून में दिया 2 करोड़ लोगों को

Edited By Pardeep,Updated: 04 Jul, 2020 05:39 AM

free food promises 8 million given to 2 crore people in may june

कोरोना लॉकडाऊन के दौरान 8 करोड़ प्रवासी श्रमिकों का पेट भरने के लिए केंद्र सरकार ने हर महीने पांच किलो राशन मुफ्त देने हेतु आत्मनिर्भर भारत अभियान शुरू किया है, लेकिन मई महीने में मुफ्त राशन केवल 1.20 करोड़ लोगों तक पहुंचा, जबकि जून

नई दिल्लीः कोरोना लॉकडाऊन के दौरान 8 करोड़ प्रवासी श्रमिकों का पेट भरने के लिए केंद्र सरकार ने हर महीने पांच किलो राशन मुफ्त देने हेतु आत्मनिर्भर भारत अभियान शुरू किया है, लेकिन मई महीने में मुफ्त राशन केवल 1.20 करोड़ लोगों तक पहुंचा, जबकि जून में योजना के लाभार्भियों की संख्या घटकर महज 89.88 लाख रह गई।
PunjabKesari
सरकार ने 8 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न की व्यवस्था की थी, लेकिन राज्यों ने इसमें से केवल 6.39 लाख मीट्रिक टन अनाज ही उठाया। इसमें से मई और जून के दौरान 99,207 मीट्रिक टन अनाज लोगों को दिया गया। ऐसे 1.96 करोड़ परिवारों में से प्रत्येक को मई और जून में एक-एक किलो दाल भी दी जानी थी। इसके लिए सरकार ने 39,000 मीट्रिक टन दाल की भी व्यवस्था की थी। राज्यों ने इसमें से केवल 31,868 मीट्रिक टन दाल उठाई, लेकिन लोगों को अभी तक 4,702 मीट्रिक टन दाल ही मिली है। 
PunjabKesari
केंद्र सरकार का दावा है कि अनाज के लिए 3109 करोड़ और दाल के लिए 280 करोड़ रुपए का पूरा खर्च वह खुद उठाएगी। भारतीय खाद्य निगम (एफ.सी.आई.) के 28 जून के आंकड़ों के अनुसार निगम के पास 816.60 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न मौजूद है। इसमें से 266.29 लाख मीट्रिक टन चावल और 550.31 लाख मीट्रिक टन गेहूं का भंडार है। यह चालू फसल सीजन की खरीद के अतिरिक्त है।
PunjabKesari
अगले एक महीने में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए लगभग 55 लाख मीट्रिक टन अनाज की जरूरत पडऩे का अनुमान है, मगर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान अभी भी दावा कर रहे हैं कि 8 करोड़ श्रमिकों के लिए सभी राज्यों ने मई-जून में मुफ्त वितरण के लिए अपने कोटे का अनाज और चना उठा लिया है तथा वितरण भी जारी है। 
PunjabKesari
दरअसल, योजना के तहत सरकार ने ऐसे प्रवासी श्रमिकों के लिए मई और जून में प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज देने का फैसला किया था, जो खाद्य सुरक्षा कानून के दायरे में नहीं आते हैं। सरकार की ओर से कहा गया था कि इसमें 8 करोड़ लोगों को बिना राशन कार्ड के ही यह अनाज दिया जाएगा, यानी वायदा 8 करोड़ का और दो महीनों में दिया 2 करोड़ को।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!