स्वच्छ भारत अभियान के तहत कूड़ा-कचरा मुक्त शहरों की रेटिंग जारी हुई है। कूड़ा मुक्त के 6 शहरों को फाइव स्टार की रेटिंग मिलाी है। जिन 6 शहरों को फाइव स्टार मिला वो-अम्बिकापुर, राजकोट, सूरत, मैसूरु, इंदौर और नवीं मुंबई है। इसके अलावा 65 शहरों को तीन स्टार और 70 शहरों में एक स्टार दिया गया है। केंद्री
नेशनल डेस्कः स्वच्छ भारत अभियान के तहत कूड़ा-कचरा मुक्त शहरों की रेटिंग जारी हुई है। कूड़ा मुक्त के 6 शहरों को फाइव स्टार की रेटिंग मिलाी है। जिन 6 शहरों को फाइव स्टार मिला वो-अम्बिकापुर, राजकोट, सूरत, मैसूरु, इंदौर और नवीं मुंबई है। इसके अलावा 65 शहरों को तीन स्टार और 70 शहरों में एक स्टार दिया गया है। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कूड़ा-कचरा मुक्त शहर आकलन वर्ष 2019-20” जारी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर, गुजरात के राजकोट और सूरत, कर्नाटक के मैसुरु, मध्यप्रदेश के इंदौर और महाराष्ट्र के नवीं महाराष्ट्र को फाइव स्टार गया है।
मंत्रालय ने जनवरी में इस आशय का अभियान शुरू किया था जिसका उद्देश्य साफ-सफाई को प्रोत्साहन देना था। स्टार रेटिंग में मध्य प्रदेश के कुल 18 शहर शामिल हैं, जिसमें 5 स्टार सिर्फ इंदौर को मिला है और इसके अलावा 3 स्टार में 10 और वन स्टार में 7 शहरों ने स्थान पाया है। उज्जैन और प्रदेश की राजधानी भोपाल को भी 3 स्टार रेटिंग ही मिला। वहीं हरियाणा के करनाल, नई दिल्ली, आंध्र प्रदेश के तिरुपति और विजयवाड़ा, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर, गुजरात के अहमदाबाद को तीन स्टार रेटिंग मिली है। जबकि दिल्ली कैंट, वडोदरा और रोहतक को एक स्टार रेटिंग मिली है।
कोरोना से जल्द ही जंग जीत सकता है भारत! तेजी से ठीक हो रहे मरीज
NEXT STORY