गूगल ने कहा, Gmail सेवा हो रही बहाल- जल्द ही सभी की समस्याओं का हो जायेगा समाधान

Edited By rajesh kumar,Updated: 20 Aug, 2020 06:02 PM

gmail service being restored solution to all problems soon

गूगल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी जीमेल सेवा को कुछ उपयोकर्ताओं के लिए बहाल कर दिया गया है और निकट भविष्य में सभी प्रभावितों की समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा।

नई दिल्ली: गूगल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी जीमेल सेवा को कुछ उपयोकर्ताओं के लिए बहाल कर दिया गया है और निकट भविष्य में सभी प्रभावितों की समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा। दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आज सुबह से जीमेल सेवा का इस्तेमाल करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान उपयोगकर्ताओं ने लॉगइन न कर पाने, एटैचमेंट नहीं होने और संदेश पाने में दिक्कत आने जैसी शिकायतें की हैं।

PunjabKesari
जीसूट स्टेटस डैशबोर्ड ने बृहस्पतिवार सुबह बताया कि कंपनी जीमेल में समस्या की रिपोर्ट पर जांच कर रही है। शबोर्ड गूगल की विभिन्न सेवाओं के प्रदर्शन के बारे में जानकारी देता है। जीसूट ने 1510 बजे (अंतरराष्ट्रीय मानक समय) अपनी ताजा जानकारी में कहा, ‘कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए जीमेल सेवा बहाल की जा चुकी है, और हमें निकट भविष्य में सभी उपयोगकर्ताओं के लिए समाधान की उम्मीद है। गौरतलब है कि यह समयसीमा अनुमानित है और इसमें बदलाव हो सकता है।’

PunjabKesari
कंपनी ने पिछले कुछ घंटों के दौरान इस समस्या के बारे में कई बार जानकारी दी, जिसमें पहले कहा गया कि वह मामले की जांच कर रही है और फिर उपयोगकर्ताओं को ईमेल भेजने, ड्राइव में फाइल बनाने, गूगल चैट में संदेश भेजने जैसी समस्याएं पेश आने के बारे में बताया गया। डैशबोर्ड के अनुसार, गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स और गूगल मीट जैसी गूगल की अन्य सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।

PunjabKesari
गूगल ने हालांकि, यह नहीं बताया है कि इससे कितने उपयोगकर्ता प्रभावित हुये हैं, अथवा किन स्थानों के उपयोगकर्ता प्रभावित हुये हैं। हालांकि, डाउनडिटेक्टर के मुताबिक भारत सहित विभिन्न स्थानों पर लोग प्रभावित हुए हैं। डाउनडिटेक्टर पर उपयोगकर्ताओं ने लॉगइन न कर पाने, एटैचमेंट नहीं होने और संदेश पाने में दिक्कत आने जैसी शिकायतें की हैं। ट्विटर पर लोगों ने ‘हैशटैग जीमेल’ के साथ अपनी समस्याओं को साझा किया।


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!