पर्रिकर के इस्तीफे की मांग को लेकर धरना देंगे गोवा कांग्रेस अध्यक्ष

Edited By shukdev,Updated: 26 Nov, 2018 07:46 PM

goa congress president will give up on parrikar s demand for resignation

गोवा कांग्रेस प्रमुख गिरीश चोडानकर बीमार चल रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे की मांग को लेकर यहां मंगलवार को एकदिवसीय धरने पर बैठेंगे। चोडानकर आरटीआई कार्यकर्ता राजन घाटे के बगल में धरने पर बैठेंगे जो यहां आजाद मैदान में पिछले 11 दिन से अनशन...

पणजी: गोवा कांग्रेस प्रमुख गिरीश चोडानकर बीमार चल रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे की मांग को लेकर यहां मंगलवार को एकदिवसीय धरने पर बैठेंगे। चोडानकर आरटीआई कार्यकर्ता राजन घाटे के बगल में धरने पर बैठेंगे जो यहां आजाद मैदान में पिछले 11 दिन से अनशन पर हैं। घाटे की मांग है कि पर्रिकर अपने स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ें। पर्रिकर राजधानी दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती थे और 14 अक्टूबर को राज्य लौटने के बाद उनका उनके आवास पर अग्नाशय संबंधी बीमारी के लिए इलाज किया जा रहा है। भाजपा का कहना है कि हालांकि पर्रिकर का इलाज चल रहा है लेकिन वह इसके बावजूद शासन के मामलों को देख रहे हैं।

वहीं राज्य की विपक्षी पार्टी कांग्रेस और राज्य सरकार में शामिल सहयोगी दल भी कभी कभी आरोप लगाते हैं कि स्वास्थ्य कारणों के चलते उनकी अनुपस्थिति से प्रशासन ठप हो गया है। चोडानकर ने दावा किया, ‘गोवा में चीजें बद से बदतर हो रही हैं। आरटीआई कार्यकर्ता राजन घाटे पिछले 11 दिनों से अनशन पर हैं और राज्य सरकार पर थोड़ा भी असर नहीं पड़ा है और वह घमंडी, अमानवीय रवैये का प्रदर्शन कर रही है।’
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!