'गोवा फॉरवर्ड पार्टी' ने भाजपा सरकार से समर्थन लिया वापस, विजय सरदेसाई ने बुलाई बैठक

Edited By Yaspal,Updated: 13 Jul, 2019 08:13 PM

goa forward party  backed the bjp government

गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने शनिवार को भाजपा सरकार से तत्काल प्रभाव से समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया है। जीएफपी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री विजय सरदेसाई ने पार्टी की बैठक बुलाई है। उसमें आगे की रणनीति...

नेशनल डेस्कः गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) ने शनिवार को भाजपा सरकार से तत्काल प्रभाव से समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया है। जीएफपी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री विजय सरदेसाई ने पार्टी की बैठक बुलाई है। उसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

पर्रिकर की परंपरा को खत्म कर दिया
गोवा के निवर्तमान उप मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस के 10 विधायकों को भाजपा में शामिल करना दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा स्थापित परंपरा को खत्म करना है। दरअसल, इस तटीय राज्य के सबसे कद्दावर भगवा नेता रहे पर्रिकर को क्षेत्रीय दलों को एकजुट कर 2017 में सरकार बनाने का श्रेय जाता है।

कांग्रेस को लगा झटका
गोवा में कांग्रेस को बुधवार को उस वक्त जोरदार झटका लगा, जब उसके 15 में से 10 विधायकों ने अपना पाला बदल लिया और भाजपा में शामिल हो गए। इस घटनाक्रम से 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या 27 हो गई है। इसके बाद, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने चार मंत्रियों को अपनी कैबिनेट से हटा दिया, जिनमें सरदेसाई सहित गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के तीन मंत्री और एक निर्दलीय शामिल हैं।

एनडीए से लिया समर्थन वापस
सरदेसाई ने मिरामार में पर्रिकर के स्मारक के पास लोगों से कहा, ‘‘पर्रिकर की दो बार मौत हुई...उनका देहावसान 17 मार्च को हुआ, जबकि आज उनकी राजनीतिक परंपरा खत्म हो गई।'' उन्होंने यह घोषणा भी कि गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) भाजपा नीत सरकार से अपना समर्थन वापस ले रही है।

सरदेसाई ने कहा, ‘‘हमने प्रमोद सांवत सरकार का समर्थन किया था क्योंकि मैंने पर्रिकर से वादा किया था कि किसी भी परिस्थिति में सरकार को समर्थन जारी रहेगा। हम अब राजग द्वारा ठगे गए महसूस कर रहे हैं। '' सरदेसाई ने दोहराया कि भाजपा के किसी केंद्रीय नेता ने उनसे बात नहीं की है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने अपनी साख खो दी है। राजग ने अपने सहयोगियों को छोड़ दिया।'' 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!