पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि रोकने के लिए सरकार ने नहीं दिया निर्देश: प्रधान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 12 Apr, 2018 07:39 PM

government did not give instructions to stop the increase in petrol and diesel

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने कर्नाटक चुनाव के मुद्देनजर पेट्रोलियम कंपनियों को पेट्रोल - डीजल की कीमतों में वृद्धि रोकने का कोई निर्देश नहीं दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी जारी...

नई दिल्ली : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने कर्नाटक चुनाव के मुद्देनजर पेट्रोलियम कंपनियों को पेट्रोल - डीजल की कीमतों में वृद्धि रोकने का कोई निर्देश नहीं दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी जारी रहने के बावजूद पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू बाजार में एक दिन पेट्रोल - डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं करने के बाद गुरुवार को इनके दाम घटा दिए।

पेट्रोल की कीमतों में चार पैसे प्रति लीटर तथा डीजल में तीन पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। कंपनियों के इस कदम को कर्नाटक चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। पिछले साल दिसंबर में गुजरात चुनाव के समय भी तेल कंपनियों नेआश्चर्यजनक तरीके से पहले पखवाड़े में प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 1-3 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी। चुनाव 14 दिसंबर को समाप्त होते ही कंपनियों ने तत्काल दाम बढ़ाना शुरू कर दिया था। इससे कयास उठने लगे हैं कि सरकार ने चुनाव के मद्देनजर कंपनियों को दाम नहीं बढ़ाने के लिए कहा।

प्रधान ने कहा , ऐसा कोई भी निर्देश नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रतिस्पर्धा लाने के लिए तेल की कीमतों को नियंत्रणमुक्त कर दिया है और इस कदम से वापस नहीं लौटा जा सकता है।’ प्रधान ने कहा , ‘यह सरकार की सोची - समझी रणनीति है कि तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय कीमतों के आधार पर दाम निर्धारित करें। यदि दीर्घकाल में प्रतिस्पर्धी नहीं लाया गया तो फिर कोई हल नहीं बचेगा। सरकार ने तेल कंपनियों को आजादी दे दी है। ’ मंत्री ने कहा , तेल कंपनियों के प्रमुखों ने भी बुधवार को कहा था कि सरकार से ऐसा कोई निर्देश नहीं मिला है। ’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!